Kia Seltos Facelift ने की धमाकेदार एंट्री! ADAS के अलावा नए मॉडल में क्या है खास?

 
Kia Seltos Facelift ने की धमाकेदार एंट्री! ADAS के अलावा नए मॉडल में क्या है खास?

Kia Seltos Facelift: Kia Motors ने आज अपनी नई किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट (Seltos Facelift) को भारत में पेश कर दिया है. इस बहुप्रतिक्षित कार में एडीएएस सिस्टम दिया गया है. इसे The Badass Reborn भी कहा जा रहा है. आपको बता दें कि आज दिल्ली के एयरोसिटी में इवेंट में किआ मोटर्स ने नई सेल्टोस से पर्दा उठा दिया है. इसमें दमदार इंजन भी दिया गया है. हालांकि कंपनी ने इसकी कीमतों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन इस महीने के अंत तक इसकी कीमतों से भी पर्दा उठ सकता है.

Kia Seltos Facelift

आपको बता दें कि नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग भी शुरू की जाएगी. इसके लिए कंपनी 14 जुलाई 2023 से बुकिंग लेना शुरू करेगी. इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट या किआ ऐप से भी बुक कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर आप इस कार की डिलीवरी जल्दी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप K-Code का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके प्रयोग से आपको न्यू सेल्टोस की डिलीवरी में तरजीह मिलेगी.

WhatsApp Group Join Now

किआ मोटर्स ने नई सेल्टॉस को एक्स लाइन, जीटी लाइन और टेक लाइन जैसे 3 ट्रिम में उतारा है. नई किआ सेल्टॉस को 8 सिंगल टोन, 2 डुअल टोन और एक एक्सक्लूसिव मैट ग्रैफाइट रंगों का भी ऑप्शन दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इस कार के डिजाइन, तकनीक, यूजर एक्सपीरियंस और इंजन को नेक्सट लेवल पर अपग्रेड किया गया है.

Kia Seltos Facelift Features

अब इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें अडवांस ADAS 2.0 सिस्टम दिया गया है. इसमें 17 अडेप्टिव ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी मौजूद हैं. इसके साथ ही इस कार में 32 सेफ्टी फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं. फीचर्स में नई किआ सेल्टॉस में पैनोरमिक सनरूफ, 10.25 इंच के डुअल पैनोरमिक डिस्प्ले, डुअल जोन ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 8-इंच हेड-अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और साउंड मूड लैंप के साथ बोस-ट्यून 8-स्पीकर सिस्टम मिलता है. इसके साथ ही इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट के साथ-साथ 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ईएससी और हिल असिस्ट कंट्रोल सेफ्टी फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं.

Kia Seltos Facelift Engine

नई किआ सेल्टॉस में कंपनी ने नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 160 पीएस की मैक्स पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसे 6 स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड डुअल कल्च ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. इस इंजन को कंपनी ने 1.4 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के जगह पर लगाया है. 1.4 लीटर इंजन को कंपनी ने मार्च 2023 में ही बंद कर दिया था. नया 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन पुराने इंजन के मुकाबले 20 एचपी की पॉवर और 10 एनएम का ज्याद टॉर्क पैदा करने में सक्षम है.

Kia Seltos Facelift Exterior

इस कार को नया एक्टीरियर भी प्रदान कराया गया है. सेल्टोस में सबसे बड़ा बदलाव नए 18-इंच, डुअल-टोन अलॉय व्हील हैं जिनका उपयोग अंतर्राष्ट्रीय-स्पेक मॉडल पर भी किया जाता है. पीछे की तरफ, सेल्टोस फेसलिफ्ट में नए उल्टे एल-आकार के टेल-लाइट्स मिलते हैं जो एक एलईडी लाइट बार से जुड़े होते हैं. सेल्टोस में सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर भी मिलते हैं. रिवर्स लाइट अब टेल-लाइट हाउसिंग की जगह पर फिर से लगा दी गई है. सेल्टोस फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल की तुलना में कम क्रोम बिट्स के साथ एक नया टेल गेट डिज़ाइन भी मिलता है. इसमें एक सेंटर कंसोल को भी नए रुप में लगाया गया है क्योंकि इसमें अब पतले एसी वेंट और एचवीएसी और ऑडियो नियंत्रण के लिए एक नया डिज़ाइन वाला पैनल मिलता है. एक्स लाइन ट्रिम को इंटीरियर के लिए एक नया सेज ग्रीन रंग मिलेगा, जबकि जीटी लाइन वेरिएंट को एक नया ब्लैक एंड व्हाइट इंटीरियर थीम मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Kia Motors जल्द ही अपनी बेहतरीन गाड़ियों को मार्केट में करेगी पेश, बेहद स्टाइलिश होगा लुक

Tags

Share this story