Kia Seltos Facelift: आज देश में दस्तक देगी नई किआ सेल्टॉस, मिलेंगे एडवांस्ड फीचर्स, जानें डिटेल्स

 
Kia Seltos Facelift: आज देश में दस्तक देगी नई किआ सेल्टॉस, मिलेंगे एडवांस्ड फीचर्स, जानें डिटेल्स

Kia Seltos Facelift: Kia Motors आज यानी 4 जुलाई को अपनी नई किआ सेल्टॉस (Seltos Facelift) को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस कार में आपको नया लुक और काफी एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. कंपनी ने इस कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है. इस कार को आप कुछ चुनिंदा डीलरशिप से महज 25 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं. हालांकि इस कार की कीमतों के बारे में जुलाई के अंत तक घोषणा की जा सकती है.

Kia Seltos Facelift Design

आपको बता दें कि इस कार में नया डिजाइन भी देखने को मिलेगा. इसमें एक नई और बड़ी ग्रिल, अपडेटेड फ्रंट बम्पर, डीआरएल, नए हेडलैंप, आइस क्यूब एलईडी फॉग लैंप, अलॉय व्हील, अपडेटेड बंपर और टेललैंप्स भी देखने को मिलेंगे. इसके जीटी लाइन ट्रिम में आपको डुअल एग्जॉस्ट टिप्स के साथ फ्रंट और रियर बंपर में स्पोर्टी रेड इंसर्ट भी दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Kia Seltos Facelift Features

अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस नई कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट कोलिशन मिटिगेशन सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, ब्लाइंड स्पॉट कोलिशन सिस्टम डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

Kia Seltos Facelift Engine

किआ मोटर्स अपनी नई सेल्टोस में तीन इंजन प्रदान करेगी. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 115 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 144 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. दूसरा इंजन 1.5 लीटर T-GDi पेट्रोल जो 160 बीएचपी की पॉवर और 253 एनएम का टॉर्क प्रड्यूस करेगा और तीसरा इंजन 1.5 लीटर CRDi VGT डीजल होगा जो 116 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 250 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने मे सक्षम होगा. साथ ही इन्हें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक, एक 6-स्पीड आईएमटी और एक 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से कनेक्ट किया जाएगा.

Kia Seltos Facelift Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस कार को लगभग 11 से 14 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. लॉन्च के बाद ये का हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और मारुति सुजुकी ब्रीजा (Maruti Suzuki Brezza) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.

यह भी पढ़ें: Kia Motors की नई कार Hyundai Creta को चटा देगी धूल, ADAS तकनीक के साथ होगा जबरदस्त पॉवरट्रेन, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story