Kia Seltos Facelift: ADAS के साथ आ रही है नई किआ कार, मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स, जानें डिटेल्स

Kia Seltos Facelift: Kia Motors जल्द ही अपनी नई सेल्टॉस (Seltos Facelift) को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इस कार को कंपनी 4 जुलाई 2023 को बाजार में उतारेगी. इसके साथ ही इस कार में नया एडीएएस सिस्टम (ADAS) दिया जाएगा. इतना ही नहीं नई किआ सेल्टॉस में कई सारे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. इस कार में नया इंजन भी दिया जाएगा. साथ ही इसमें आपको सनरूफ और 6 एयरबैग भी प्रदान कराए जाएंगे. ऐसे में अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आपको बस 4 जुलाई तक का इंतजार करना पड़ेगा.
Kia Seltos Facelift Powertrain
आपको बता दें कि कंपनी अपनी नई किआ सेल्टॉस में अब 1.5 लीटर का नया टीजीडीआई इंजन दिया जाएगा. ये इंजन 158 बीएचपी की मैक्स पॉवर पैदा करने में सक्षम होगी. साथ ही इसे 6 स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड फुली ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से भी कनेक्ट किया जाएगा. साथ ही इसमें लेवल 2 एडीएएस सिस्टम का फीचर भी मिलेगा. साथ ही कार में क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर भी प्रदान कराए जाएंगे.
Kia Seltos Facelift Features
अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस नई कार में नॉर्मल सनरूफ की जगह पर पैनारॉमिक सनरूफ उपलब्ध कराएगी. साथ ही इसमें 10.25-इंच स्क्रीन, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलैस चार्जर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, एंबिएंस लाइट्स, रियर पार्किंग सेंसर, आइसोफिक्स चाइल्ड सेफ्टी सीट्स, 360 डिग्री कैमरा व्यू, क्लाइमेट कंट्रोल एसी जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे.
Kia Seltos Facelift Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि किआ मोटर्स इस कार को लगभग 12 से 14 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही इस कार में 18 से 22 किमी तक का माईलेज भी देखने को मिल सकता है. लॉन्च के बाद नई किआ सेल्टॉस हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.
यह भी पढ़ें: Kia Motors जल्द ही अपनी बेहतरीन गाड़ियों को मार्केट में करेगी पेश, बेहद स्टाइलिश होगा लुक