Kia Seltos Facelift की प्री बुकिंग शुरू, तगड़े इंजन के साथ जुलाई में देगी दस्तक

 
Kia Seltos Facelift की प्री बुकिंग शुरू, तगड़े इंजन के साथ जुलाई में देगी दस्तक

Kia Seltos Facelift: Kia Motors की बहुप्रतिक्षित कार सेल्टॉस फेसलिफ्ट (Seltos Facelift) की प्री बुकिंग शुरू हो गई है. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को अगर आप भी खरीदना चाहते हैं तो इसे महज 25 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक डीलरशिप ने इसकी पुष्टि की है. इसके साथ ही किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को अगले महीने यानी जुलाई 2023 में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. इस कार को सबसे पहले 2019 में बाजार में उतारा गया था.

Kia Seltos Facelift Powertrain

आपको बता दें कि नई किआ सेल्टोस फेसलिस्ट में दमदार इंजन दिया जा सकता है. इसमें कंपनी 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन प्रदान करा सकती है. ये इंजन 160 एचपी की मैक्स पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. आपको बता दें कि इस इंजन को मार्केट की शानदार गाड़ियां जैसे किआ Carens, Hyundai Alcazar और हुंडई Verna में भी प्रयोग किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

Kia Seltos Facelift Design

इस कार के डिजाइन पर नज़र डालें तो इसमें एक नया ग्रिल देखने को मिल सकता है. पुराने मॉडल में छोटा ग्रिल दिया गया है. इसके साथ ही इसमें एक नया हेडलैंप असेंबली, एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप को भी नए तरीके से तैयार किया गया है. बंपर में एडीएएस मॉड्यूल के साथ माउंटेड नए फॉग लैंप भी देखने को मिल सकते हैं. गाड़ी के रियर में टेल-लैंप्स और एक नई एलईडी लाइट को भी नए रुप से बनाया जा रहा है.

Kia Seltos Facelift Features

किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट में कंपनी एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान करा सकती है. इसमें कंपनी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नए ट्विन-स्क्रीन लेआउट, इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्लीक सेंट्रल एसी वेंट, एचवीएसी कंट्रोल, बड़ा अपग्रेड पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, एडाप्टिव कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.

Kia Seltos Facelift Safety Features

कार के सुरक्षा के बारे में बात करें तो किआ मोटर्स इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया जाएगा. इसके साथ ही इस कार में 6 एयरबैग, हिल-असिस्ट कंट्रोल, और व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट जैसे सेप्टी फीचर्स दिए जाएंगे. हालांकि कंपनी ने अपनी इस आने वाली गाड़ी की कीमतों के बारे में कोई खास जानकारी साझा नहीं करी है.

यह भी पढ़ें: Kia Motors जल्द ही अपनी बेहतरीन गाड़ियों को मार्केट में करेगी पेश, बेहद स्टाइलिश होगा लुक

Tags

Share this story