Kia Seltos Facelift: Hyundai Creta को सीधी टक्कर देती है किआ की ये शानदार एसयूवी, मिलता है ADAS
Kia Seltos Facelift: कार निर्माता कंपनी किआ (Kia) ने हालही में अपनी एक नई कार सेल्टॉस फेसलिफ्ट (Seltos Facelift) को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. इस कार को देश में काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है. इतना ही नहीं ये कार हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को सीधी टक्कर भी दे रही है. इस कार में सनरूफ से लेकर बेहद एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं. नई किआ सेल्टॉस पुराने मॉडल के मुकाबले काफी एडवांस्ड मानी जा रही है.
Kia Seltos Facelift Engine
आपको बता दें कि नई किआ सेल्टॉस में फ्रंट में नए एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, नई ग्रिल, नया बम्पर और नई स्किड प्लेट भी प्रदान कराई गई है. वहीं इसके रियर में एलईडी बार दिया गया है. इंजन को देखें तो कंपनी ने इसमें एक नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 160 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 253 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. ऐसे में अब कंपनी की ये कार तीन इंजन ऑप्शन्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है. इसके साथ ही इसमें 6-MT, 6-AT, 6-iMT, IVT और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है.
Kia Seltos Facelift Features
अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें पैनोरमिक सनरूफ, न्यू सेंटर फेसिया और डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, रियार पार्किंग सेंसर कैमरा, 360 डिग्री कैमरा, बड़ा डिजिटल इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एयरबैग, सीट बेल्ट अलार्म जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. इतना ही नहीं इसमें लेवल 2 ADAS, 6 एयरबैग और चारों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक भी उपलब्ध कराए गए हैं.
Kia Seltos Facelift Price
किआ इंडिया ने अपनी इस नई सेल्टॉस फेसलिफ्ट की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 20 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. इतना ही नहीं ये कार हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है.
यह भी पढ़ें: Mercedes Benz EQE 450 किमी की रेंज के साथ तहलका मचाएगी नई मर्सीडीज इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें डिटेल्स