Kia की ये कार देगी जबरदस्त माईलेज, बाइक से भी कम आता है खर्च, जानें कीमत
Kia Sonet CNG कार मार्केट में काफी जबरदस्त माईलेज देने वाली गाड़ीयों में से एक है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बेहतरीन कार का मेंटेनेंस भी काफी कम है. एक्पर्ट्स के अनुसार इस कार का खर्च एक बाइक से भी कम आता है. इसीलिए Kia Sonet सीएनजी कार अब तक की सबसे धांसू कार साबित हुई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि Kia Seltos और Kia Sonet दोनों ही कंपनी कि सफल गाड़ीयों में से एक है. और अब कंपनी अपनी सोनट सीएनजी मार्केट में उतारने जा रही है.
ये है धांसू माईलेज वाली Kia Sonet CNG
पेट्रोल के बाद CNG वाहनों के मार्केट ने अभी इलेक्ट्रिक की तरफ से ग्राहकों का ध्यान हटा रखा है. Maruti suzuki ने इंडिया में अपने सभी पुराने मॉडल को CNG वैरिएंट में उतार दिया है. इंडिया की सड़कों पर 4 मीटर एसयूवी का CNG वेरिएंट परीक्षण के दौरान देखा गया था. यह कार किआ सॉनेट CNG है. इस कार के वेरिएंट को कंपनी जल्द ही मार्केट में उतारेगी. किआ की कारों ने क्रेटा को खासी टक्कर दी है. टेस्टिंग के दौरान कैद की गई स्पाय फोटो से लग रहा है कि किआ सॉनेट टर्बो वेरिएंट में देखी गई है. इसके पिछले हिस्से पर कंपनी ने CNG स्टिकर भी चिपका रखा था. पेट्रोल टैंक के ढक्कन के पास CNG इंटेक वाल्व भी लगा हुआ है.
कार पर जीटी और टी-जीडीआई बैज भी दिया हुआ है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया हुआ है और साथ में CNG विकल्प भी है. सीएनजी मॉडल में लगभग कीमत 70 हजार रूपए तक ज्यादा हो सकती है. किआ की सीएनजी कार की कीमत लगभग 13 लाख रुपए हो सकती है. किआ की सॉनेट को टर्बो वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उतारा है. इनमें 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया हैं.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की ये CNG Cars हैं सबसे बेस्ट, धांसू फीचर्स के साथ है ज्यादा माईलेज