Kia Sonet Facelift: नए अवतार में धूम मचाएगी नई किआ सोनेट, जानें कैसे मिलेंगे फीचर्स

 
Kia Sonet Facelift: नए अवतार में धूम मचाएगी नई किआ सोनेट, जानें कैसे मिलेंगे फीचर्स

Kia Sonet Facelift: Kia India जल्द ही अपनी एक नई कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है. दरअसल नई किआ सोनेट (Kia Sonet Facelift) को कंपनी इस साल के अंत तक मार्केट में उतार सकती है. इस कार को हालही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. माना जा रहा है कि इस कार में कंपनी इस बार कई एडवांस्ड फीचर्स ऐड कर सकती है. इसके अलावा इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसके साथ ही ये कार लॉन्च के बाद टाटा मोटर्स और महींद्रा जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.

Kia Sonet Facelift Design

आपको बता दें कि नई किआ सोनेट के फ्रंट और रियर में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसमें नए हेडलाइट्स के साथ डीआरएल मिलते की संभावना है. इसके साथ ही इसमें एक नया बंपर और फ्रंट ग्रिल भी देखने को मिलेगा. साथ ही कंपनी इस कार को कई अलग रंगों में भी बाजार में उतार सकती है. इस कार में क्रोम विंडो लाइनिंग, अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स और बॉडी-कलर रियर व्यू मिरर भी देखने को मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now

Kia Sonet Facelift Features

अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस कार में एक नया डैशबोर्ड, 10.25-इंच का ड्यूल स्क्रीन सेटअप, डैशकैम, 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, बोस ऑडियो, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस चार्जर, स्मार्ट एयर प्यूरीफायर, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, एयरबैग जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए जाएंगे.

Kia Sonet Facelift Price

आपको बता दें कि फिलहाल किआ ने अपनी इस आगामी कार के कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस कार को करीब 8 से 11 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. इसके साथ ही ये कार लॉन्च होने वाली महींद्रा एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट (Mahindra XUV 300 Facelift) और टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट (Tata Nexon Facelift) को सीधी टक्कर दे सकती है.

यह भी पढ़ें: Kia Sorento 2024 नई किआ सोरंटो की दिखी पहली झलक, मिलेगा नया डिजाइन, जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story