Kia Sonet Facelift: Hyundai Venue को धूल चटाने आ रही नई किआ सोनेट, मिलेगा क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, जानें डिटेल्स
Kia Sonet Facelift: कार निर्माता कंपनी किआ (Kia India) की चर्चित गाड़ियों में एक सोनेट (Sonet) मानी जाती है. इस गाड़ी को देश में काफी पसंद भी किया गया है. ऐसे में कंपनी अब अपनी सोनेट का नया मॉडल जल्द ही मार्केट में उतारने जा रही है. जानकारी के अनुसार इस साल के अंत तक कंपनी अपनी नई किआ सोनेट फेसलिफ्ट को बाजार में उतार सकती है. वहीं इस बार इसमें एक नया क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम प्रदान कराया जाएगा. वहीं एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.
Kia Sonet Facelift
आपको बता दें कि नई किआ सोनेट में एक नया 16-इंच का अलॉय व्हील्स प्रदान कराया जाएगा. इसके अलावा इस कार को एक नए रंगों के साथ भी मार्केट में उतारा जाएगा. इस कार के केबिन में डुअल टोन अपहोल्स्ट्री के साथ नया इंटीरियर कलर भी देखने को मिल जाएगा.
Kia Sonet Facelift Engine
किआ अपनी आगामी कार में 1.2 पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 डीजल इंजन उपलब्ध कराएगी. इस इंजन को iMT क्लचलेस मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया जाएगा. वहीं टर्बो पेट्रोल पैडल शिफ्टर्स के साथ DCT ऑटोमैटिक भी उपलब्ध होगा.
Kia Sonet Facelift Features
अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी नई किआ सोनेट में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, बड़ा डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, सीट बेल्ट अलार्म, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, हिल असिस्ट, फुल एलईडी लाइटिंग जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स प्रदान कराए जाएंगे.
Kia Sonet Facelift Price
किआ ने फिलहाल इस कार की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को करीब 10 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. वहीं ये कार हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सन (Tata Nexon) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर भी देने में सक्षम होगी.
यह भी पढ़ें: Toyota Fortuner इस लोहालाट एसयूवी को बेहद सस्ते में खरीदने का मौका, जानें क्या है ऑफर