Kia Sorento 2024: नई किआ सोरंटो की दिखी पहली झलक, मिलेगा नया डिजाइन, जानें फुल डिटेल्स

 
Kia Sorento 2024: नई किआ सोरंटो की दिखी पहली झलक, मिलेगा नया डिजाइन, जानें फुल डिटेल्स

Kia Sorento 2024: Hyundai की SantaFe जल्द ही मार्केट में दस्तक देने जा रही है. इसी तर्ज पर तैयार हुई किआ सोरंटो (Kia Sorento 2024) की भी पहली झलक सामने आ गई है. इस कार में कंपनी नए फीचर्स और एक नया डिजाइन भी प्रदान करा सकती है. इतना ही नहीं इस कार में आपको कई शानदार सेफ्टी फीचर्स भी प्रदान कराए जाएंगे. इस कार को अगले साल यानी 2024 में बाजार में उतारा जा सकता है. इसमें कंपनी एक नया और पॉवरफुल इंजन भी प्रदान करा सकती है.

Kia Sorento 2024

आपको बता दें कि 2024 किआ सोरेंटो की आधिकारिक तस्वीरें सामने आईं हैं. पुराने मॉडल की तुलना में 2024 किआ सोरेंटो के फ्रंट में बिल्कुल नया डिज़ाइन दिया गया है. इस कार में स्लीक वर्टिकल एलईडी हेडलाइट्स, एल-आकार के एलईडी डीआरएल सिग्नेचर, बड़ी टाइगर नोज़ ग्रिल, क्लीनर निचला बम्पर और वर्टिकल फॉग लैंप फिट किया गया है. पुराने मॉडल में किआ का लोगो ग्रिल पर था जिसे अब इसके ग्रिल के शीर्ष पर फिर से रखा गया है. एलईडी डीआरएल सिग्नेचर पहले बूमरैंग के आकार के थे और हेडलाइट्स के नीचे स्थित थे. सोरेंटो के लिए एक बिल्कुल नई पहचान स्थापित करने के लिए ये सभी अब अलग तरीके से डिजाइन की गई हैं.

WhatsApp Group Join Now

Kia Sorento 2024 Design

नई सोरेंटो में पहले जैसी ही शोल्डर लाइन है और यहां तक ​​कि दरवाजे और खिड़कियां भी सामान्य रहने वाला है. हालांकि इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे. रियर में बहुत ही सूक्ष्म बदलाव किए गए हैं. टेल लाइटें को एक कनेक्टिंग एलईडी सिग्नेचर के साथ रिप्लेस किया जा सकता है. रियर फॉक्स स्किड प्लेटें अब पहले की तुलना में अधिक आकर्षित लगेंगी.

Kia Sorento 2024 Features

इस कार के फीचर्स की बात करें तो इस कार में एक घुमावदार सिंगल-पीस पैनल के साथ नए ट्विन 12.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. यह नए सेंटर एयर वेंट के साथ आता है. हालांकि स्टीयरिंग व्हील पहले जैसा ही है, लेकिन इसमें एक नया सैंट्रल कंसोल दिया गया है. इसमें ADAS सुविधाएं पहले जैसी ही प्रदान कराई जाएंगी. इतना ही नहीं इस कार में 2.5 लीटर पेट्रोल, 2.2 लीटर डीजल, माइल्ड-हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन प्रदान कराया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है नई 2024 किआ सोरेंटो के 2023 के अंत तक दक्षिण कोरिया में लॉन्च होने की संभावना है.

Kia Sorento 2024 Price

फिलहाल किआ ने अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को लगभग 18 से 20 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. इसके अलावा ये कार लॉन्च होने के बाद हुंडई (Hyundai) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.

यह भी पढ़ें: 6 एयरबैग के साथ Kia Motors की इस कार ने मार्केट में काट दिया भौकाल, बेहतरीन लुक के साथ Hyundai Creta की हुई छुट्टी

Tags

Share this story