Bajaj CT 110 और Platina 110 ES के बढ़े दाम, जानें कितनी हुई एक्स शोरूम कीमत

 
Bajaj CT 110 और Platina 110 ES के बढ़े दाम, जानें कितनी हुई एक्स शोरूम कीमत

Price Increase: बजाज (Bajaj) ने खूब बिकने वाली अपनी दो मोटरसाइकिलों के दाम बढ़ा दिए हैं. सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली Bajaj CT 110 और Platina 110 ES के दामों में इजाफा किया गया है. अप्रैल से कुछ वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी मोटरसाइकिलों के दाम बढ़ाए हैं. बजाज की सबसे सस्ती बाइक की कीमत में इजाफा हो गया है और अब इसके लिए आपको 1,498 रुपये ज्यादा देने होंगे. अब इस बाइक के दाम 49,152 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गए हैं.

Bajaj CT 110 के दोनों वैरिएंट्स के दाम में भी बढ़ाए हैं. Alloy वेरिएंट के लिए अब ग्राहकों को 1,696 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे यानि कि अब इस वेरिएंट के दाम 53,498 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गए हैंं. वहीं Alloy X वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 1,356 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे जिसके बाद इस बाइक के रेट 55,494 रुपये (एक्स शोरूम-दिल्ली) हो गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Platina 110 ES में 750 रुपये की हुई है बढ़ोतरी

Bajaj CT 110 और Platina 110 ES के बढ़े दाम, जानें कितनी हुई एक्स शोरूम कीमत

बजाज Platina को दो वेरिएंट्स हैं जिसमें जिसमें ड्रम और एलॉय शामिल हैं. इन वेरिएंट्स को खरीदने के लिए अब ग्राहकों को 749 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे. अब ड्रम वेरिएंट के दाम 52,915 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और एलॉय वेरिएंट की कीमत 54,669 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गए हैं.

वहीं Platina 110 ES की कीमत में 1,504 रुपये का इजाफा किया गया है. अब इस बाइक को खरीदने के लिए ग्राहकों को 67,424 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) देने होंगे. वहीं Platina 110 H-Gear मॉडल खरीदने के लिए अब आपको 63,424 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) देने पड़ेंगे.

आपको बता दें कि अप्रैल महीने के बाद से बजाज ने अपनी मोटरसाइकिलों के दाम बढ़ाए हैं. वहीं और भी कई कंपनियों की मोटरसाइकिलों के दामों में इजाफा किया है. जिसके बाद से

ये भी पढ़ें: टूटी गाड़ी देकर ले आएं Renault की नई कार, इन छह शहरों में चल रहा है ऑफर

Tags

Share this story