Cars under Rs 5 Lakh: 5 लाख रूपए से कम कीमत की ये हैं बेस्ट गाड़ियां
कोविड-19 महामारी के बाद से भारतीय बाजार में फोर व्हीलर्स की मांग बढ़ गई है. कोरोना संक्रमण के मामले को बढ़ता देख लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल से बच रहे हैं. ऐसे में हम आज आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताएंगे जो आपके बजट में होंगे साथ ही अच्छा माइलेज भी देंगी. ये सभी कारें 5 लाख से कम बजट में हैं.
Renault Kwid
Price – Rs 2.92 Lakh (ex-showroom, Delhi)
रेनॉ की यह छोटी कार मारुति ऑल्टो के मुकाबले बाजार में उतारी गई है. यह दो इंजन ऑप्शन में आती है, जिनमें 54ps पावर वाला 0.8-लीटर और 68ps पावर वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल हैं. 0.8-लीटर इंजन का माइलेज 20.71 किलोमीटर प्रति लीटर है. वहीं, 1.0-लीटर इंजन का माइलेज मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 21.74 किलोमीटर और एएमटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 22 किलोमीटर प्रति लीटर है. क्विड के 0.8-लीटर इंजन वाले मॉडल की कीमत 2.92 लाख और 1.0-लीटर इंजन मॉडल की 4.16 लाख रुपये से शुरू होती है.
Datsun redi-GO
Price – Rs 2.83 Lakh (ex-showroom, Delhi)
क्विड की तरह दैटसन की यह छोटी कार भी 8.0-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है। 8.0-लीटर वाला इंजन 53hp की पावर देता है और इसका माइलेज 20.71 किलोमीटर प्रति लीटर है। 1.0-लीटर वाला इंजन 67 hp की पावर जेनरेट करता है. इसका माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 21.7 किलोमीटर और एएमटी गियरबॉक्स के साथ 22 किलोमीटर प्रति लीटर है. 0.8-लीटर इंजन वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 2.83 लाख और 1.0-लीटर इंजन मॉडल की 4.44 लाख रुपये है.
Maruti Suzuki Alto
Price – Rs 2.95 Lakh (ex-showroom, Delhi)
देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शुमार Maruti Suzuki Alt की कीमत 3.27 लाख रुपये से शुरू हो कर 4.82 रुपये तक है. इसमें 0.8-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 47 hp की पावर और 69 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. पेट्रोल इंजन वाली ऑल्टो का माइलेज 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर है। जबकि कंपनी का दावा है कि सीएनजी वाली ऑल्टो का माइलेज 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है.
Maruti Suzuki S-Presso
Price – Rs 3.71 Lakh (ex-showroom, Delhi)
5 लाख रुपये से कम में आप मारुति की यह माइक्रो-एसयूवी भी ले सकते हैं. इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67 hp की पावर और 90Nm टॉर्क जेनरेट करता है. एस-प्रेसो के std और LXi वेरियंट का माइलेज 21.4 किलोमीटर, जबकि VXi और VXi+ वेरियंट का 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर है. एस-प्रेसो सीएनजी वेरियंट में भी आती है, जिसका माइलेज 31.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है. मारुति एस-प्रेसो की कीमत 3.70 लाख रुपये से शुरू होती है.
Hyundai Santro
Price – Rs 4.57 Lakh (ex-showroom, Delhi)
Hyundai की Santro पांच लाख से कम दाम में मार्केट में उपलब्ध है. कंपनी ने इस कार में 1.1 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है. जो कि 58bhp की पावर और 84Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं. इसके इंटीरियर में 17.64 cm का टचस्क्रीन AV भी है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. इतना ही नहीं गाड़ी में पिछली सीट्स के लिए भी AC vent का ऑप्शन दिया गया है. यह कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों में ही उपलब्ध है. कंपनी का दावा है कि यह कार 30.5 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है. कीमत की बात करें तो Santro की एक्स-शोरूम प्राइज़ 463,190 से शुरू हो कर 599,900 रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें-इलेक्ट्रिक कार Jaguar I-Pace हुई लांच, इतने कम समय में पकड़ती है 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार