Maruti celerio और Hyundai Santro में कौन है बेस्ट, जानें यहां फीचर्स और कीमत

 
Maruti celerio और Hyundai Santro में कौन है बेस्ट, जानें यहां फीचर्स और कीमत

देश की ऑटो कंपनियां ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए कार का उत्पादन कर रही हैं. ग्राहकों की मांग को देखते हुए ऑटो कंपनियों ने कई बजट कार बाजार में लॉन्च की हैं. अगर आप भी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको बताएंगे मारुति और हुंडई की उन दो कारों के बारे में बताएंगे कौन कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और माइलेज के मामले में सबसे बेस्ट है.

Maruti Celerio

मारुति की ये कार हैचबैक सेगमेंट की है जिसके तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं. जिसमें से एक में सीएनजी का ऑप्शन दिया गया है. इस कार में 5 स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं. कंपनी के दावे के अनुसार, यह कार एक लीटर पेट्रोल में 21.63 किमी माइलेज देती है, जो सीएनजी वेरिएंट में बढ़कर 30.47 km हो जाती है.

WhatsApp Group Join Now
Maruti celerio और Hyundai Santro में कौन है बेस्ट, जानें यहां फीचर्स और कीमत

इस कार के फीचर्स की बात करें तो 5 सीटर वाली सीलेरियो में कंपनी ने 14 इंच के अलॉय व्हील, एसी और एडज्सटेबल ड्राइवर सीट दी है. सेफ्टी फीचर्स में कंपनी ने फ्रंट में ड्राइवर सीट पर एक एयरबैग और एबीएस के साथ रियर पार्किंग सेंसर का फीचर भी दिया है. इस कार की कीमत की बात करें तो ये कार 4.65 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर बाजार में उपलब्ध है.

Hyundai Santro

हुंडई की ये कार कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है. इसको चार वेरियंट में लॉन्च किया गया जिसमें से 2 सीएनजी की सुविधा दे रहे हैं. हुंडई की पांच सीटर इस कार में कंपनी ने एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयल ऑटो कनेक्ट का फीचर प्रीमिएम दिया है. जिसके साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.

Maruti celerio और Hyundai Santro में कौन है बेस्ट, जानें यहां फीचर्स और कीमत

इसके साथ ही सैंट्रो में रियर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा और एसी का फीचर भी शामिल है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें ड्राइवर सीट पर एयरबैग दिया है. इसके अलावा एबीएस और ईबीडी की लेटेस्ट तकनीक भी दी गई है. कीमत की बात करें तो ये कार 4.73 लाख रूपये की शुरूआती कीमत के साथ उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें : जल्द लॉन्च हो सकती है Renault की SUV Megane-E इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्जिंग में चलेगी 450 किमी

Tags

Share this story