इस electric car की रेंज जानकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे, फीचर्स भी हैं बेहद कमाल, जानें कीमत

 
इस electric car की रेंज जानकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे, फीचर्स भी हैं बेहद कमाल, जानें कीमत

मार्केट में एक ऐसी electric car ने दस्तक दी है जो आपको एक बहुत ही बेहतरीन रेंज प्रदान करती है. इसके साथ ही इस कार में आपको बहुत ही शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Volvo बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में अपनी एक बहुत ही शानदार electric car को लॉन्च करने वाली है. जिसके बाद से ही इस कार कि चर्चाएं काफी बढ़ गई हैं. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने सबसे बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं. साथ ही इस कार कि कीमत भी कुछ कम हो सकती है.

ये है बेहतरीन रेंज वाली electric car

आपको बता दें कि इस electric car में 78 के डब्ल्यू एच बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो लंबा बैकअप देने की क्षमता रखता है. यह कार 150 किलोमीटर डीसी फास्ट चार्जिंग स्टेशन तकनीक से लैस भी बताया गया है,जो तकरीबन 26 मिनट में 10 से 80% तक गाड़ी रिचार्ज कर देता है.

WhatsApp Group Join Now
इस electric car की रेंज जानकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे, फीचर्स भी हैं बेहद कमाल, जानें कीमत
Image Credit- Volvo

Volvo XC40 Recharge electric car में 660 एमएम का अभी तक देने की ताकत रखती है.इस कार का पावर 408 एचपी तक है एक्ससी 40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एक्सयूवी कार सिर्फ 4.9 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है.

इस कार में 12.3 इंच का ड्राइवर फुली डिजिटल स्क्रीन और 9 इन वर्टिकल टचस्क्रीन इनफॉर्मेंट सिस्टम देखने को मिलता है वही वायरलेस चार्जिंग पैनोरमिक सनरूफ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि भी शानदार फीचर्स है पावर के साथ-साथ इस वोल्वो xc40 रिचार्ज कार को एडवांस भी बनाया गया है इसमें best-in-class नेविगेशन गूगल असिस्टेंट गूगल प्लस एप रिमोट सर्विस भी दिया गया है यह कार 26 जुलाई को मार्केट में आ जाएगी. इसीलिए आपके लिए ये शानदार electric car एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Hero की ये बाइक आपको एक लीटर में कराएगी 80 किमी की सैर, जबरदस्त फीचर्स के साथ मात्र इतने रुपए में करें अपने नाम

Tags

Share this story