Komaki SE: जबरदस्त रेंज के साथ आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, एडवांस्ड फीचर्स से है लैस

 
Komaki SE: जबरदस्त रेंज के साथ आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, एडवांस्ड फीचर्स से है लैस

Komaki SE: देश में प्रचलित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Komaki ने हालही में अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर में लंबी रेंज और एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं. कंपनी ने अपने SE (एसई) इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के अपग्रेड वर्जन को बाजार में उतारा है. कंपनी के मुताबिक नए अपग्रेडेड एसई इलेक्ट्रिक स्कूटर में ज्यादा माइलेज और बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे. एसई रेंज में कंपनी ने 3 मॉडलों को उतारा है. ये हैं ईको, स्पोर्ट और स्पोर्ट परफॉर्मेंस.

Komaki SE Electric Scooter

आपको बता दें कि Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज को नए LiFePO4 स्मार्ट बैटरी के साथ बाजार में उतारा गया है. साथ ही कंपनी का दावा है कि ये बैटरी आग प्रतिरोधी भी हैं जिसकी मदद से अब इलेक्ट्रिक स्कूटर ज्यादा सेफ माना जा रहा है. इस बैटरी को महज 4 से 5 घंटों में फुल चार्च किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

Komaki SE Features

अब इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों के फीचर्स को देखें तो एसई रेंज में एलईडी फ्रंट विंकर्स, 50 एएमपी कंट्रोलर, पार्किंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल और रिवर्स असिस्ट जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. इसके साथ ही इसमें ऑन-बोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम, ऑन-द-मूव कॉलिंग ऑप्शन, एक टीएफटी स्क्रीन, की-फोब कीलेस एंट्री और एंटी-स्किड तकनीक जैसे फीचर्स भी शुमार हैं.

Komaki SE Range

इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में डुअल डिस्क ब्रेक और नए एलईडी डीआरएल दिया गया है. अब रेंज की बात करें तो इको इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज में करीब 90 किमी तक दौड़ाया जा सकता है. वहीं स्पोर्ट स्कूटर को 140 किलोमीटर और एसई स्पोर्ट परफॉर्मेंस अपग्रेड इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज में 150 से 180 किमी तक दौड़ाया जा सकता है. साथ ही इन स्कूटरों में 3 गियर मोड्स भी दिए गए हैं. जो हैं ईको, स्पोर्ट और टर्बो. इसमें 20 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है. वहीं स्पीड की बात करें तो एसई इको की स्पीड लिमिट 55 से 60 किमी प्रति घंटा तय की गई है. वहीं एसई स्पोर्ट की स्पीड लिमिट 75 से 80 और एसई स्पोर्ट परफॉर्मेंस अपग्रेड की स्पीड लिमिट भी 80 किमी तक रखी गई है.

Komaki SE Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SE Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 96,968 रुपए रखी गई है. वहीं SE Sport की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.29 लाख रुपए और SE Sport Performance Upgrade की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपए रखी गई है.

यह भी पढ़ें: KTM Electric Scooter बाइक के बाद अब इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लाएगी केटीएम, ओला और एथर की बढ़ेगी टेंशन, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story