Komaki की इलेक्ट्रिक बाइक MX3 इतनी कम कीमत में धांसू लुक के साथ लांच, जानें फीचर्स
Bike Launch: भारत में लोग आजकल इलेक्ट्रिक बाइक को खूब पसंद कर रह हैं. बिना आवाज और प्रदूषण रहित इन बाइकों को खूब सराहा जा रहा है. देश की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Komaki ने भारत में बीते दिन एक नई मोटरसाइकिल MX3 लांच कर दी है. इस इलेक्ट्रिक बाइक ने बाजार में धूम मचा दी है. इस MX3 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 95,000 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है. यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक कही जा
रही है. आइए बताते हैं कि इस इलेक्ट्रिक बाइक MX3 में क्या है खास...
इलेक्ट्रिक बाइक MX3 को चार्ज करने के लिए महज 1.5 यूनिट बिजली ही चाहिए होती है. इसके साथ कंपनी एक रिमूवेबल लिथियम-आयन बैट्री का प्रयोग करेगी. जो बाइक को आसानी से चार्ज कर सकेगी. बताया जाता है कि इस बाइक को चार्ज करने में ज्यादा समय नहीं लगता है.
Komaki MX3 में हैं जबरदस्त फीचर्स
नई Komaki MX3 बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन सेटअप, हैलोजन हेडलैम्प्स और टेल लैंप्स दिए गए हैं. इसके अलावा सेल्फ-डायग्नोसिस और रिपेयर स्विच के साथ रीजेनरेटिव डुअल-डिस्क ब्रेकिंग, पार्किंग और रिवर्स असिस्ट, इनबिल्ट ब्लूटूथ स्पीकर, 3-स्पीड मोड के बीच टॉगल करने के लिए स्विच और फुल-कलर एलईडी डैश जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसके साथ ही बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील आपको दिए
गए हैं.
ग्राहकों के पास तीन कलर की होगी च्वाइस
नई Komaki MX3 बाइक को तीन रंगों में बाजार में उतारा जाएगा, जिसमें गार्नेट रेड, डीप ब्लू और जेट ब्लैक शामिल किए जाएंगे. वहीं कंपनी का दावे है कि इस बाइक की रेंज 85 किलोमीटर से 100 किलोमीटर तक तय की गई है. हालांकि इसकी सटीक रेंज कुछ अलग होगी.
आपको बता दें कि कोमाकी ने M5 एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत 99,000 एक्स-शोरूम, दिल्ली में रखी गई हैं. भारत में TN95, SE और M5 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स भी पेश किए हैं, जिसमें TN95 और SE एक इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं, TN95 की कीमत 98,000 और SE की कीमत 96,000 रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ें: Audi S5 भारत में लॉन्च को तैयार, जानें खासियत