KTM 390 Duke 2023: नई केटीएम ड्यूक ने भारत में मारी एंट्री, युवाओं का जीतेगी दिल, जानें कितनी है कीमत
KTM 390 Duke 2023: KTM India ने आज अपनी बहुप्रतिक्षित स्पोर्ट्स बाइक केटीएम 390 ड्यूक (390 Duke) और ड्यूक 250 (Duke 250) को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इन दोनों बाइक्स की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. इन दोनों बाइक्स में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही दमदार इंजन भी देखने को मिल जाएगा. वहीं इसमें शानदार सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस नई बाइक का डिजाइन देश के युवाओं को खूब पसंद आने वाला है. इस नई 390 ड्यूक को स्टाइलिंग और परफॉर्मेंस डिपार्टमेंट में अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड भी मिला है.
KTM 390 Duke 2023 Design
आपको बता दें कि नई केटीएम ड्यूक में कंपनी ने एक एलईडी हेडलाइट प्रदान कराई है जो पहले के मुकाबले चौड़ी हो गई है. इसके साथ ही इसमें बूमरैंग के आकार का डीआरएल दिया गया है. साथ ही इसमें एक बड़ा फ्यूल टैंक भी प्रदान कराया गया है. इसमें नया स्प्लिट-सीट सेटअप भी देखने को मिलेगा
KTM 390 Duke 2023 Engine
इन बाइक्स के इंजन की बात करें तो कंपनी ने अपनी नई केटीएम 390 ड्यूक में 399 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 44.25 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 39 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है.
KTM 390 Duke 2023 Features
अब इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें लॉन्च कंट्रोल, स्ट्रीट, रेन और ट्रैक जैसे राइडिंग मोड्स, 5 इंच का टीएफटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल और म्यूजिक कंट्रोल जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. वहीं इसमें 33 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क्स भी मौजूद हैं. ब्रेकिंग की बात करें तो बाइक के रियर में 240 मिमी डिस्क और फ्रंट में 320 मिमी डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. इसके साथ ही इसमें डुअल-चैनल, कॉर्नरिंग और सुपरमोटो एबीएस भी उपलब्ध कराया गया है.
KTM 390 Duke 2023 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केटीएम इंडिया ने अपनी नई बाइक 390 ड्यूक की शुरूआती एक्स शोरूम कीम 3.10 लाख रुपए रखी है. वहीं ड्यूक 250 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपए रखी गई है. इसके साथ ही कंपनी ने 390 Duke की बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर महज 4499 रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं. इसकी डिलीवरी भी जल्द ही शुरू होने की संभावना है. वहीं कंपनी ने नई KTM 390 Duke को अटलांटिक ब्लू और इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज मेटैलिक जैसे दो रंगों में मार्केट में उतारा है.
यह भी पढ़ें: Jawa 42 Bobber 2023 दमदार इंजन के साथ बेहद धांसू है जावा की नई बाइक, जानें क्या है खास