KTM 390 Duke: महज 72 हजार रुपए की कीमत में अपने नाम करें केटीएम ड्यूक, जानें क्या है पूरा प्लान

 
KTM 390 duke india_right

KTM 390 Duke: केटीएम इंडिया (KTM India) की सबसे चर्चित बाइक ड्यूक 390 (390 Duke) मानी जाती है. ये स्पोर्ट्स बाइक अपने सेगमेंट में काफी धूम मचा रही है. इतना ही नहीं इस बाइक को देश के युवाओं द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप भी इस बाइक को महज 72 हजार रुपए देकर अपने घर ले जा सकते हैं. दरअसल कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है जिसकी मदद से आप इसे आसान डॉउनपेमेंट करके अपने नाम कर सकते हैं. वहीं इसमें कंपनी ने दमदार इंजन के साथ ही बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं.

KTM 390 Duke Finance Plan

आपको बता दें कि इस बाइक के एसटीडी वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत करीब 3.58 लाख रुपए है. अब अगर आप 72,000 रुपए का डॉउनपेमेंट करके इसे फाइनेंस कराते हैं तो और बाकी बचे अमाउंट पर 3 साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको इसपर 10 फीसदी का ब्याज देना होगा. इस हिसाब से आप 3 साल तक 9,231 रुपए हर महीने ईएमआई के रुप में बैंक को चुकाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

KTM 390 duke

KTM 390 Duke Engine

केटीएम ने अपनी इस बाइक में 399 सीसी का इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 45 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 39 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. साथ ही इसमें 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी दिया गया है. वहीं इसमें कंपनी ने ट्यूबलेस टॉयर भी प्रदान कराए हैं.

KTM 390 Duke डिटेल्स

  • Engine Capacity: 398.63 cc
  • Transmission: 6 Speed Manual
  • Starter: Electric starter
  • Clutch: PASC™ antihopping clutch, mechanically operated
  • Design: 1-cylinder, 4-stroke engine
  • Fuel Tank Capacity: 15 litres
  • Seat Height: 800 mm
  • Max Power: 45.3 bhp
  • Fuel Consumption: 3.46 l/100 km

KTM 390 duke

KTM 390 Duke Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 3.11 लाख रुपए रखी है. ऐसे में अगर आप भी कोई नई स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हैं तो केटीएम की ये धांसू बाइक आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है.

 

यह भी पढ़ें

KTM 250 Duke: मात्र 27 हजार रूपए देकर बन जाएं इस स्पोर्ट्स नेकेड बाइक के मालिक, जानें पूरा प्लान

Triumph Scrambler 400 X ने देश में मारी धमाकेदार एंट्री, कई खूबियों से है लैस, जानें कीमत

Honda City 16 लाख की गाड़ी को मात्र 1 लाख में खरीदने का धांसू ऑफर, जानें क्या है तरीका

Tags

Share this story