KTM 890 SMT: 3 ड्राइविंग मोड्स के साथ केटीएम की इस बाइक ने मारी धमाकेदार एंट्री, जानें क्या है खास

 
KTM 890 SMT: 3 ड्राइविंग मोड्स के साथ केटीएम की इस बाइक ने मारी धमाकेदार एंट्री, जानें क्या है खास

KTM 890 SMT: KTM India की बेहतरीन बाइक्स को देश के युवा काफी पसंद करते हैं. इसी बीच कंपनी ने अपनी एक जबरदस्त बाइक को ग्लोबल बाजार में लॉन्च कर दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि केटीएम ने अपनी नई बाइक KTM 890 SMT को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. इस बाइक में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त पॉवरट्रेन भी दिया गया है. साथ ही इस बाइक में कंपनी ने काफी शानदार लुक भी दिया है. साथ ही इसमें 3 ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं.

KTM 890 SMT Design

नई केटीएम बाइक में कंपनी ने इस बाइक की सीट को काफी कंफर्टेबल बनाया है और साइज को भी बढ़ाया गया है. लंबी राइड के लिए बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील प्रदान कराए गए हैं.

KTM 890 SMT Engine

कंपनी ने अपनी इस बाइक में दमदार इंजन भी दिया है. इसमें री ट्यून 890 एलसी8 सी इंजन दिया गया है. ये इंजन पैरेलल ट्विन मोड में है. 8000 आरपीएम पर ये 105 बीएचपी की पावर जनरेट करता है और 100 एनएम का पीक टॉर्क देता है. इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ अटैच किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

KTM 890 SMT Features

कंपनी की इस बाइक में जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इसमें फुल एलईडी लाइट्स, ब्लूटूथ कलर टीएफटी डिस्‍प्ले, रेन, स्ट्रीट और स्पोर्ट्स के तीन राइडिंग मोड्स, ट्रैक मोड्र कॉर्नरिंग ट्रैक्‍शन कंट्रोल और सुपरमोटो मोड के साथ ही लीन सेंसिटिव, मोटर स्लिप रेग्युलेशन, क्‍विक शिफ्टर, क्रूज कंट्रोल जैसे धांसू फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इस बाइक कि कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. साथ ही कंपनी ने इस बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने पर भी कोई जानकारी साझा नहीं करी है.

यह भी पढ़ें: KTM 390 Duke धूम की तरह उड़ने वाली आ गई स्टाइलिश बाइक, देखते ही लड़कियां हो जाएंगी दीवानी, जानिए फीचर्स

Tags

Share this story