KTM ने RC 125 और RC 200 दो बाइकें लांच कर मचाया धमाल, जानिए इसकी खासियत और कीमत

 
KTM ने RC 125 और RC 200 दो बाइकें लांच कर मचाया धमाल, जानिए इसकी खासियत और कीमत

अगर आप कोई अच्छी बाइक लेने की सोच रहे हैं तो ज्यादा देर न करें क्योंकि आज हम आपके लिए लेकर आए हैं केटीएम की दो शानदार बाइकें जिन्हें देखकर शायद आप कहेंगे कि अब बस यही लेनी है. KTM ने अपनी दो बाइकों RC 125 और KTM RC 200 से पर्दा उठा दिया है. इन दोनों बाइकों के लुक और कलर बेहद ही शानदार हैं. इसके अलावा इन बाइकों में कमाल के फीचर्स हैं जो कि अन्य बाइकों को टक्कर दे सकते हैं. आइए बताते हैं कि इसकी क्या खासियत और कीमत है...

वहीं सबसे पहले बात करते हैं इन बाइकस की लुक्स की, नई केटीएम बाइकस में अलग हेडलैंप को लगाया गया है, जबकि आरसी 200 में एलईडी सेटअप है, वहीं आरसी 125 में हेलोजन सेटअप दिया गया है. बाइक्स में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स भी आपको दी जा रही है, जो कि टेल लाइट्स से अलग होगी. इसके अलावा फीचर्स देखें तो इन बाइक्स में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर का प्रयोग हुआ है, जो कि सारी जानकारी देता है.

WhatsApp Group Join Now

दोनों बाइकों में लगे हैं 6 स्पीड गियरबॉक्स

KTM ने RC 125 और RC 200 दो बाइकें लांच कर मचाया धमाल, जानिए इसकी खासियत और कीमत

वहीं KTM RC 125 बाइक में 124.7 सीसी का इंजन लगाया गया है, जो 15एचपी की पावर और 124 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा केटीएम आरसी 200 में 199.5 सीसी का इंजन लगाया गया है, जो कि 26 बीएचपी पावर और 19.5एनएम टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है. वहीं दोनों ही इंजन में 6 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है.

वहीं कीमत की बात करें तो KTM RC 125 की कीमत 1,81,913 रुपये (एक्स शो रूम प्राइस दिल्ली)रखी गई है. इसके अलावा KTM RC 200 के रेट 2,08,717 रुपये (दिल्ली एक्स शो रूम) रखे गए हैं. हालांकि कंपनी का कहना है कि यह इंट्रोडक्टरी कीमत है. जल्द ही इनकी कीमत में बढ़ोतरी की जाएगी. आपको बता दें कि केटीएम आरसी 125 की डिलिवरी नवंबर से शुरू होगी. जबकि केटीएम आरसी 200 की डिलिवरी जल्द ही शुरू होने वाली है.

जानिए कौन सी बाइक है आपके लिए बेस्ट, no confusion only solution..

https://youtu.be/6Ha7sm47prg

ये भी पढ़ें: धांसू फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ आती है बाइक्स

Tags

Share this story