KTM Duke 200 Vs Bajaj Avenger 220: कौन किस पर भारी, कंपेरिजन से समझें दोनों के अंतर
KTM Duke 200 Vs Bajaj Avenger 220: KTM India की कई धाकड़ बाइक्स भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार बाइक के बारे में जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि KTM Duke 200 युवाओं की सबसे पसंदीदा बाइक मानी जाती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये बाइक Bajaj Avenger 200 को सीधी टक्कर देने में सक्षम है. इसीलिए आज हम आपको बताते हैं कि दोनों बाइक्स में से कौन सी बाइक खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा रहेगा.
KTM Duke 200 Vs Bajaj Avenger 220 Engine
आपको बता दें कि बजाज एवेंजर 220 में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल ट्विन स्पार्क डीटीएसआई इंजन दिया है जो 220सीसी डिस्प्लेसमेंट में 8500 आरपीएम पर 19bhp की पावर जनरेट करता है. वहीं केटीएम ड्यूक में 200 सीसी की डिस्प्लेसमेंट वाला सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल इंजन इंजन 10000 आरपीएम पर 25.8bhp की पावर जनरेट करता है.
KTM Duke 200 Vs Bajaj Avenger 220 Mileage
अब आपको बता दें कि बजाज अवेन्जर 220 आपको करीब 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज देने में सक्षम है. वहीं दूसरी ओर केटीएम ड्यूक 200 33 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज देती है.
KTM Duke 200 Vs Bajaj Avenger 220 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केटीएम ड्यूब 200 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत कंपनी ने करीब 1.90 लाख रुपए रखी है. वहीं बजाज एवेंजर 220 की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत कंपनी ने करीब 1.39 लाख रुपए रखी है. इसीलिए बजाज ऑटो की ये बाइक कई मायनों में केटीएम से बेहतर देखी जा सकती है. हालांकि अपने पसंद और लुक के हिसाब से दोनों बाइक्स अपनी जगह पर फिट बैंठती हैं. इसीलिए आप दोनों में से कोई भी बाइक खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: KTM 390 Adventure मार्केट में गर्दा उड़ाने को तैयार ये जबरदस्त बाइक, युवाओं को आएगी पसंद