KTM ने अपनी इस धाकड़ बाइक से उठाया पर्दा, अब सेकंडों में फुर्र होने वाली बाइक में मिलेंगे बेहद हाईटेक फीचर्स, जानें डिटेल्स
KTM की कई शानदार बाइक्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार बाइक के बारे में जिसे कंपनी ने हालही में पेश किया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि केटीएम ने अपनी नई बाइक 1290 Super Adventure S के 2023 मॉडल से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसमें बेहतरीन सेफ्टी फीचर भी प्रदान किए गए हैं.
KTM 1290 Adventure S Features
आपको बता दें कि इस बेहतरीन बाइक में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इसमें चौड़ा हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टिल्ट-एडजस्टेबल 7.0-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पतला टेल सेक्शन, स्मूथ LED टेललैंप, उठी हुई विंडस्क्रीन, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और वायर-स्पोक व्हील्स दिए गए हैं.
KTM 1290 Adventure S Engine
अब आपको बता दें कि नई 2023 KTM 1290 सुपर एडवेंचर S बाइक में एक दमदार 1301cc का लिक्विड-कूल्ड, V-ट्विन, 75-डिग्री इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 158hp की पावर और 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क आउटपुट देता है. ट्रांसमिशन के लिए PAASC स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. यह बाइक 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 3.3 सेकेंड में प्राप्त कर सकती है. इसकी अधिकतम स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है.
KTM 1290 Adventure S Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस धाकड़ बाइक कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी अपनी इस बाइक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 16 लाख रुपए तक रख सकती है.
यह भी पढ़ें: KTM की ये बाइक पलक झपकते ही हो जाएगी फुर्र, बेहतरीन फीचर्स के साथ ही लुक्स के आप भी हो जाएंगे कायल
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट