KTM की ये टू व्हीलर बन गई सबसे धांसू स्पोर्ट्स बाइक, बेहतरीन फीचर्स के साथ इतनी है कीमत
KTM ने हालही में मार्केट में अपनी एक धांसू स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि KTM की ये बाइक अब देश कि सबसे बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक बन चुकी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि KTM ने हालही में अपनी एक बेहतरीन बाइक RC 390 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. जिसके बाद से ही मार्केट में काफी चहल पहल देखी जा रही है. एक्पर्ट्स के अनुसार KTM RC 390 ने मार्केट में उतर कर Royal enfield के मार्केट पर काफी असर डाला है. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने इस बेहतरीन बाइक कि कीमत भी काफी कम रखी है. साथ ही आपको इस बाइक को खरीदने के लिए फाइनेंस कि सुविधा भी मिल रही है. कंपनी ने इस धांसू बाइक को खासतौर पर युवाओं के लिए तैयार किया है.
ऐसी है नई KTM RC 390
KTM RC 390 बाइक में कंपनीं लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित डीओएचसी इंजन ऑफर करती है. यह सिंगल सिलेंडर वाला 373 सीसी का इंजन है. यह इंजन 43.5 बीएचपी की अधिकतम पावर और 37 एनएम का पीक टॉर्क बनाने में सक्षम है. इस इंजन के साथ कंपनी पावर असिस्टेड एंटी होपिंग स्लिपर क्लच वाला 6 स्पीड गियरबॉक्स भी ऑफर करती है. इस बाइक के फ्रंट व्हील में 320 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर में 280 एमएम का डिस्क ब्रेक कंपनी के द्वारा लगाया गया है. इसके साथ कंपनी डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देती है.
कंपनी ने बेहतर ड्राइव एक्सपीरियंस देने के लिए अपनी इस बाइक के फ्रंट में डब्ल्यूपी एपेक्स अपसाइड डाउन फ्रंट सस्पेंशन उप्लब्ध कराती है. साथ ही इसके रियर साइड में डब्ल्यूपी एपेक्स एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.
KTM RC 390 बाइक में आपको हाइट एडजेस्टेबल हैंडलबार, ट्रैक्शन कंट्रोल, लीन एंगल सेंसिटिव कॉर्नरिंग एबीएस, क्विक शिफ्टर, 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक, सुपरमोटो मोड, डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, केटीएम माइ राइड के फीचर वाला टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. कंपनी के द्वारा इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम किमत 3,13,992 तय की गई है.
यह भी पढ़ें: मार्केट में अब होगा धमाल, Hyundai की ये कार हो रही इस दिन लॉन्च, कंपनी ने बताई ये खास बात