Lamborghini Revuelto: साल के अंत तक दस्तक देगी लैंबोर्गिनी की ये धांसू कार, मिलेगा हाइब्रिड सिस्टम, जानें डिटेल्स
Lamborghini Revuelto: लग्जरी कार निर्मता कंपनी Lamborghini जल्द ही अपनी एक नई कार रेवुएल्टो (Revuelto) को देश में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस कार में आपको हाईब्रिड सिस्टम भी देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं यह कंपनी की पहली प्लग-इन हाइब्रिड सुपरकार होने वाली है और इसे कंपनी इस साल दिसंबर तक बाजार में पेश कर सकती है. इसके साथ ही इसमें एक नया नेचुरली एस्पिरेटेड V12 इंजन भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है जो लोगों को काफी आकर्षित कर सकता है.
Lamborghini Revuelto Powertrain
कार के इंजन की बात करें तो कंपनी इसमें एक नया 6.5-लीटर, V12 इंजन प्रदान कराएगी. इसे तीन इलेक्ट्रिक मोटर और एक 3.8kWh के लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ कनेक्ट किया जाएगा. ये इंजन 825 एचपी की मैक्स पॉवर और 725 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. वहीं इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ये इंजन 1,015 एचपी की पॉवर जेनरेट करेगा. इसके साथ ही इसे 8-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा. इतना ही नहीं इस कार के फ्रंट एक्सल पर दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं, वहीं तीसरा मोटर गियरबॉक्स पर है जो ड्राइव सिलेक्टर मोड के साथ पिछले व्हील्स को पॉवर देता है. इसके अलावा ये सुपरकार महज 2.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी. इसके साथ ही इसमें 350 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाएगी.
Lamborghini Revuelto Features
अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें सिग्नेचर सीजर डोर्स, 8.4-इंच वर्टिकल टचस्क्रीन, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 9.1-इंच पैसेंजर-साइड डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैंमरा, 360 डिग्री कैमरा, एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, क्रूज कंट्रोल जैसे कई और खूबियां देखने को मिल जाएंगी.
Lamborghini Revuelto Price
आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई घोषणा नहीं की है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इसे लगभग 10 करोड़ रुपए तक की कीमत में मार्केट में उतार सकती है. इसके साथ ही ये कार फरारी एसएफ90 (Ferrari SF90) को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.
यह भी पढ़ें: Tata Punch iCNG जबरदस्त माईलेज के साथ लॉन्च हुई नई टाटा पंच सीएनजी, जानें क्या है खास