Lamborghini Revuelto: V12 इंजन के साथ बेहद स्टाइलिश है नई लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो, कीमत कर देगी हैरान

 
Lamborghini Revuelto

Lamborghini Revuelto: लग्जरी सुपरकार निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) जल्द ही अपनी एक नई सुपरकार को मार्केट में उतारने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि ये नई सुपरकार लेम्बोर्गिनी ऐवंटाडोर को रिप्लेस करने में सक्षम होगी. दरअसल कंपनी Lamborghini Revuelto को ग्लोबल मार्केट में उतार चुकी है. लेकिन इसके कुछ यूनिट्स भारतीय मार्केट में भी लाए जाएंगे. वहीं कंपनी के अनुसार इस सुपरकार की बुकिंग भी 2026 तक हो चुकी है. इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.

Lamborghini Revuelto Powertrain

आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी नई रिवुएल्टो में एक 6.5-लीटर V12 इंजन उपलब्ध कराया है. इस इंजन को कंपनी ने तीन इलेक्ट्रिक मोटर्स और एक 3.8kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से कनेक्ट किया है. इसके बाद ये इंजन 825 एचपी की मैक्स पॉवर और 725 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. वहीं इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ कनेक्ट होने पर ये इंजन 1,015 एचपी की पॉवर पैदा करता है. साथ ही इसे ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ 8-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

जानकारी के अनुसार कार के फ्रंट एक्सल में दोनों व्हील्स को पॉवर के लिए दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दिए गए हैं. वहीं पीछे के पहियों के लिए V12 इंजन मौजूद है. कंपनी के मुताबिक नई लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो मात्र 2.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं इसमें कंपनी ने 350 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी प्रदान कराई है.

Lamborghini Revuelto Features

अब इसके फीचर्स की बात करें तो नई लेम्बोर्गिनी रिव्यूल्टो में एक 8.4-इंच वर्टिकल टचस्क्रीन प्रदान कराया है. साथ ही इसमें एक 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 9.1-इंच पैसेंजर-साइड डिस्प्ले भी मौजूद है. इसके अलावा इसमें एक ऑटोमैटिक एसी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, सीट बेल्ट अलार्म, ओवरस्पीड अलार्म, स्पीडोमीटर जैसे कई धांसू फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.

Lamborghini Revuelto Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस सुपरकार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 8.92 करोड़ रुपए रखी है. वहीं इस कार की डिलीवरी इस साल के अंत तक शुरू होने की संभावना है. साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश है जो देश के युवाओं को काफी पसंद आता है.

 

यह भी पढ़ेंTriumph Scrambler 400 X ने देश में मारी धमाकेदार एंट्री, कई खूबियों से है लैस, जानें कीमत

Tags

Share this story