बैट्री से चलने वाली लग्जरी कार Volvo XC40 Recharge का फस्ट लुक लांच, जानें खासियत

 
बैट्री से चलने वाली लग्जरी कार Volvo XC40 Recharge का फस्ट लुक लांच, जानें खासियत

Volvo XC40 Recharge First Look: पैट्रोल और डीजल से चलने वाली लग्जरी कारें तो आपने बहुत देखी होंगी लेकिन बैट्री से चलने वाली लग्जरी कार आपने नहीं देखी होगी. स्वीडेन की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Volvo Cars ने मंगलवार को Volvo XC40 Recharge (वोल्वो XC40 रिचार्ज) का पहला लुक दिल्ली में लांच कर दिया है.

इस लग्जरी कार में सबसे खास यह है कि यह बैट्री से चार्ज होने पर चलती है. यह सिर्फ 4.7 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का दावा करती है. आपको बता दें कि इस लग्जरी कार को खरीदाने के इच्छुक ग्राहकों के लिए वोल्वो XC40 रिचार्ज की बुकिंग जून से शुरू कर दी जाएगी. वहीं इस इलेक्ट्रिक वाहन के पहले बैच की डिलीवरी अक्बटूर से शुरू हो जाएगी. 

WhatsApp Group Join Now

Volvo XC40 Recharge की टॉप स्पीड है 180

वोल्वो की XC40 एसयूवी भारत में पहले से ही उपलब्ध है और इसे काफी सफल माना गया है। और XC40 रिचार्ज भी अपनी खूबियों के चलते बेहतर प्रदर्शन की योजना रखती है। इसमें 78 kWh बैटरी पैक दिया गया है। जिसकी वजह से यह इलेक्ट्रिक कार लगभग 335 किलोमीटर की प्रमाणित रेंज का दावा करती है। XC40 इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 4.7 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का दावा करती है. और इस समय पेश की गई वोल्वो की सभी कारों की तरह, इसकी कैप्ड टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटे है.

यह हो सकती है कीमत

भारत में, अगर इस लग्जरी कार की तुलना उसके प्रतिद्वंद्वियों से की जाए तो इसकी कीमत कुछ खास ही रखी जाएगी. हालांकि कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए कार की कीमत के बारे में कुछ भी नहीं बताया है. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इसकी एक्स शोरूम कीमत 60 लाख रुपये के आसपास या इससे ऊपर हो सकती है. 

ये भी पढ़ें: Ola ने अपने इलेक्ट्रिक Scooter की पहली झलक दिखाई, जल्द बाजार में आने की उम्मीद जताई

Tags

Share this story