Lexus ने अपनी जबरदस्त लग्जरी कार मार्केट में की लॉन्च, धांसू हाईटेक फीचर्स के साथ इतनी रखी है कीमत

 
Lexus ने अपनी जबरदस्त लग्जरी कार मार्केट में की लॉन्च, धांसू हाईटेक फीचर्स के साथ इतनी रखी है कीमत

Lexus ने भारतीय बाजार में अपनी एक बेहद ही धाकड़ कार को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने बेहद ही हाईटेक फीचर्स के साथ ही शानदार लुक भी उपलब्ध कराया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Lexus ने अपनी नई लग्जरी कार ES 300h को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस कार में आपको जबरदस्त एडवांस्ड फीचर्स और स्टाइलिश लुक भी दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस धांसू कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 59.71 लाख रुपए रखी है.

ऐसी है Lexus की नई लग्जरी कार

आपको बता दें कि Lexus ने ES 300h का स्थानीय उत्पादन 2020 में शुरू किया था. यह दुनिया भर में और भारत में जापानी कार ब्रांड की सबसे सफल कार है. ES सेडान के 2022 मॉडल में कंपनी ने एक सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आती है. वाहन निर्माता का दावा है कि इसमें एक नया लेक्सस इम्बलेम, ज्यादा स्टोरेज स्पेस और सेंटर कंसोल के आसपास आसान पहुंच मिलता है. 

WhatsApp Group Join Now
Lexus ने अपनी जबरदस्त लग्जरी कार मार्केट में की लॉन्च, धांसू हाईटेक फीचर्स के साथ इतनी रखी है कीमत
Image Credit- Lexus

इस सेडान में एक नया लेक्सस डायनेमिक वॉयस रिकग्निशन फीचर के साथ-साथ बूट लिड के हैंड्स-फ्री ऑपरेशन की बढ़ी हुई आसानी, वायरलेस एपल कारप्ले और वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो स्टैंडर्ड तौर पर हैं, और यूजर्स के लिए अपनी कस्टमाइज्ड मल्टीमीडिया सेटिंग्स को रजिस्टर करने के लिए एक नया प्रोफाइल फंक्शन है. 

कंपनी के अध्यक्ष ने कही ये बात

आपको बता दें कि नए मॉडल के बारे में लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी ने कहा कि नया ईएस उपभोक्ताओं को नई तकनीक और डिजाइन के साथ आकर्षित करेगा. उन्होंने आगे कहा लेक्सस इंडिया ऐसे उत्पादों और सर्विस को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है जो हमारे समझदार मेहमानों की इच्छा के अनुसार अद्वितीय आराम और बेहतर प्रदर्शन देते हैं. नया एडवांस्ड ईएस निश्चित रूप से हमारे लक्जरी उपभोक्ताओं को नई तकनीक और डिजाइन के साथ क्राफ्टमैनशिप के एलिमेंट्स को इंटीग्रेट करके आकर्षित करेगा जो हमें शानदार लेक्सस एक्सपीरियंस देने के हमारे प्रयास में आगे ले जाएगा.

यह भी पढ़ें: जून में धूम मचाने उतरेगी Lexus की ये शानदार SUV, बेहतरीन फीचर्स के साथ इतनी होगी कीमत

Tags

Share this story