Auto Expo में पेश हुई शीशे की छत वाली Car, पलक झपकते ही हो जाती है फुर्र, जानें डिटेल्स

 
Auto Expo में पेश हुई शीशे की छत वाली Car, पलक झपकते ही हो जाती है फुर्र, जानें डिटेल्स

Lexus India की कई बेहतरीन Car भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी बेहतरीन कार के बारे में जिसे कंपनी ने हालही में Auto Expo 2023 में पेश कर दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी बेहद ही धांसू Car Lexus LF30 Concept को पेश कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार की छत को पूरी तरह से शीशे से बनाया गया है. साथ ही इसमें बेहद धांसू स्पीड भी प्रदान कराई गई है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं प्रदान की है.

Lexus LF30 Car

आपको बता दें कि लेक्सस एलएफ30 कॉन्सेप्ट एक 4 सीटर कार है. जो मॉडल यहां शोकेस किया गया, उसका स्टीयरिंग लेफ्ट हैंड साइड में है. इस कॉन्सेप्ट कार की पूरी रूफ ग्लास पैनल की है. इसकी जो विंडशील्ड है, वहां से कनेक्ट करता हुआ पूरा ग्लास एरिया इसकी रूफ से होकर पीछे की ओर कनेक्ट करता है.

WhatsApp Group Join Now
Auto Expo में पेश हुई शीशे की छत वाली Car, पलक झपकते ही हो जाती है फुर्र, जानें डिटेल्स
Image Credit- Lexus India

इसका डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है. कंपनी का कहना है कि जो डिजाइन लैंग्वेज एलएफ30 कॉन्सेप्ट में दिख रही है, वह कंपनी की गाड़ियों में 2030 तक आनी शुरू हो सकती है. इसके डोर ऊपर की ओर खुलते हैं. इन्हें विंग्स डोर या फिर बटरफ्लाई स्टाइल डोर कहा जा सकता है.

Lexus LF30 Engine

अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में काफी बेहतरीन इंजन भी प्रदान कराया है. इसका मैक्स पावर आउटपुट 400kW और पीक टॉर्क 700Nm का होगा. यह सिर्फ 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर पाएगी और इसकी टॉप स्पीड 200किमी/घंटा होगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से भी पर्दा नहीं उठाया है.

यह भी पढ़ें: Lexus की इस बेहतरीन लग्जरी कार का लोगों को बेसब्री से इंतजार, जबरदस्त फीचर्स बना देंगे दीवाना, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story