Lexus India की चमचमाती कार देक आपके भी उड़ा जाएंगे होश, तगड़े पॉवरट्रेन के साथ फीचर्स भी हैं तगड़े, जानें डिटेल्स
Lexus India की कई धांसू गाड़ियां भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें देश की जनता खूब पसंद करती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने बेहद तगड़े इंजन के साथ ही जोरदार फीचर्स भी प्रदान कराया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने हालही में अपनी बेहतरीन कार Lexus LM 300h से पर्दा उठा दिया है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो इस कार में कंपनी ने शानदार सेफ्टी फीचर भी प्रदान कराया है. साथ ही लुक्स के मामले में भी इस कार ने गर्दा उड़ा दिया है. देश के युवाओं को भी ये कार काफी ज्यादा पसंद आने वाली है.
Lexus LM 300h Engine
आपको बता दें कि Lexus LM 300h में 2.5 लीटर Atkinson Cycle TNGA पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा. इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन है, ऐसे में इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर भी लगे होंगे. इसके साथ ही इसमें पेट्रोल इंजन 197 hp की पावर जेनरेट करेगा, वहीं इलेक्ट्रिक मोटर 67 hp पावर जेनरेट करेगा. यह 4WD एमपीवी होगी.
Lexus LM 300h Features
अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में बेहतरीन फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. इसमें बेहतरीन इंटीरियर के साथ ही हिटेड और वेंटिलेटेड सीट्स लगे होंगे, जिसे आसानी से रिक्लाइन किया जा सकेगा. इस प्रीमियम एमपीवी में बड़ी स्क्रीन, 26 इंच का डिस्प्ले, रेफ्रिजरेटर समेत अन्य खूबियां होंगे. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेने कि सोच रहे हैं तो लेक्सस की ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Lexus की इस बेहतरीन लग्जरी कार का लोगों को बेसब्री से इंतजार, जबरदस्त फीचर्स बना देंगे दीवाना, जानें डिटेल्स