Lexus LC 500h 2023: इस लग्जरी कार का लिमिटेड एडिशन है बेहद खास, जानें खूबियां

 
Lexus LC 500h 2023

Lexus LC 500h 2023: लेक्सस इंडिया (Lexus India) ने हालही में अपनी बेहतरीन लग्जरी कार Lexus LC 500h 2023 का लिमिटेड एडिशन मार्केट में उतार दिया है. इस कार का डिजाइन भी काफी नया और स्टाइलिश है. वहीं इसमें एक पियरलेसेंट शेड दिया गया है जो इसके लुक में चार चांद लगाता है. इसके अलावा इस कार में मल्टी-स्टेज हाइब्रिड ट्रांसमिशन वाला 3.5-लीटर वी 6 हाइब्रिड पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया गया है.

Lexus LC 500h 2023 Features

आपको बता दें कि लेक्सस एलसी 500एच 2024 लिमिटेड एडिशन में एक्सक्लूसिव हकुगिन एक्सटीरियर कलर दिया गया है. इसके एक नया ग्रिल पर जेट-ब्लैक हाइलाइट्स दिए गए हैं. वहीं इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने एलसी 2024 लिमिटेड एडिशन कूपे में 21-इंच मैट पेंट एल्युमीनियम व्हील्स प्रदान कराए हैं. इसके अलावा इसमें स्कफ प्लेट, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, फुल एलईडी लाइटिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, सीट बेल्ट अलार्म, एयरबैग जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Lexus LC 500h 2023 Design

इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें एडवांस्ड एयरोडायनामिक्स, फ्रंट बम्पर कैनार्ड और रियर फिक्स्ड कार्बन एयरो-प्रेरित विंग उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं इसमें एक नया बंपर और नया ग्रिल भी दिया गया है. फ्रंट में फुल एलईडी हेडलाइट्स के साथ स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर भी प्रदान कराए गए हैं. इसके साथ ही कंपनी के अनुसार इस कार के कुछ ही यूनिट्स ही तैयार किए जाएंगे जो डिमांड के आधार पर होंगे. इसके अलावा इस कार में आपको एक शार्प ड्राइविंग एक्सपीरियंस का भी मजा आएगा.

Lexus LC 500h 2023 Price

लेक्सस इंडिया ने अपनी इस नई लग्जरी कार के लिमिटेड एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 2.50 करोड़ रुपए रखी है. इसके साथ ही ये कार ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन (Audi Q8 e tron) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है. साथ ही इसमें कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं.

 

यह भी पढ़ेंHarley Davidson X440 ये है कंपनी की सबसे सस्ती बाइक, दमदार इंजन के साथ लुक बना देगा दीवाना

Tags

Share this story