Lexus LM: इस लग्जरी एमपीवी में मिलती हैं कई सारी खूबियां, लाजवाब लुक बना देगा दीवाना, जानें डिटेल्स

Lexus LM: लग्जरी कार निर्माता कंपनी लेक्सस (Lexus) ने हालही में अपनी बहुप्रतिक्षित एमपीवी LM को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस बड़ी कार में कंपनी ने सिर्फ एक ही पावरट्रेन ऑप्शन प्रदान कराया है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये नई कार टोयोटा वेलफायर को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है. कंपनी ने अपनी इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है. कंपनी ने इस कार को 4-सीटर और 7-सीटर दोनों ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है.
Lexus LM Design
आपको बता दें कि इस कार के डॉयमेंशन की बात करें तो कंपनी ने इसकी लंबाई 5130 एमएम, चौड़ाई 1890 एमएम और ऊंचाई 1945 एमएम प्रदान कराई है. इसके अलावा इसके विंडो लाइन में किंक के साथ सभी कट और सिलवटें काफी नए डिजाइन की दी गई हैं. इतना ही नहीं इसमें ट्रिपल प्रोजेक्टर हेडलाइट सेटअप, एक बड़ी सैटिन-इफेक्ट वाली हॉट स्टैम्पिंग ग्रिल भी उपलब्ध कराई गई है.
Lexus LM Engine
कंपनी ने अपनी नई Lexus LM में एक 2.5 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 190 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 240 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के अनुसार ये कार करीब 19 किमी प्रति लीटर का माईलेज देने में भी सक्षम है. इसके साथ ही इस कार का केबिन भी काफी लग्जिरियस है.
Lexus LM Features
अब इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस नई एमपीवी में ऑटोमेटिक रियर स्लाइडिंग डोर्स, 32:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 48 इंच अल्ट्रा-वाइड रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन, ऑडियो आउटपुट, हीटेड ओटोमन और आर्मरेस्ट, रियर क्लाइमेट कंसीयज, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे कई फीचर्स प्रदान कराए हैं.
Lexus LM Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी नई एमपीवी की कीमतों के बारे में जानकारी नहीं दी है. लेकिन रिपोर्ट्स कि मानें तो इसे 1.2 से 1.40 करोड़ रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतारा जा सकता है. ये कार टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Brezza Hyundai Creta को टक्कर देती है ये दमदार एसयूवी, बेहतरीन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत