Lexus की इस एसयूवी के आगे Toyota Fortuner भी हो जाएगी फेल जबरदस्त लुक्स के साथ फीचर्स उड़ाएंगे होश, जानें कीमत

 
Lexus की इस एसयूवी के आगे Toyota Fortuner भी हो जाएगी फेल जबरदस्त लुक्स के साथ फीचर्स उड़ाएंगे होश, जानें कीमत

Lexus India की काफी धांसू गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी ने हालही में पेश किया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि लेक्सस ने अपनी सबसे मंहगी SUV LX500 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. साथ ही आपको बता दें कि इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की इस कार के आगे Toyota Fortuner भी फेल हो जाएगी.

Lexus LX500 Engine

आपको बता दें कि LX 570 एक पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध था, नई LX 500 SUV में 3.3-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 डीजल इंजन के साथ आती है. 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट से जुड़ा यह इंजन 304 बीएचपी की अधिकतम पावर और 700 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है और सिर्फ 8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. 

WhatsApp Group Join Now
Lexus की इस एसयूवी के आगे Toyota Fortuner भी हो जाएगी फेल जबरदस्त लुक्स के साथ फीचर्स उड़ाएंगे होश, जानें कीमत
Image Credit- Lexus

Lexus LX500 Features

अब इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इसमें एक नया स्पिंडल ग्रिल है और यह 22-इंच अलॉय व्हील्स के नए सेट पर बैठता है. डैशबोर्ड पर 12.3-इंच की डिजिटल इंफोटेनमेंट स्क्रीन है जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो फंक्शंस को भी सपोर्ट करता है.

इंफोटेनमेंट स्क्रीन के नीचे एक और 7-इंच का डिस्प्ले है जिसके जरिए तापमान और अन्य कंट्रोल को एडजस्ट किया जा सकता है. SUV में अन्य फीचर्स के साथ नए इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ से लैस मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील भी मिलता है.

Lexus LX500 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस धांसू का कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 2.83 करोड़ रुपए रखी है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी की ये कार देश की सबसे मंहगी गाड़ियों में शुमार हो गई है.

यह भी पढ़ें: Lexus ने अपनी जबरदस्त लग्जरी कार मार्केट में की लॉन्च, धांसू हाईटेक फीचर्स के साथ इतनी रखी है कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story