Lexus RX 2023: Audi, BMW की बैंड बजाने आ गई नई लग्जरी कार, मिलेगा जबरदस्त पॉवरट्रेन

 
Lexus RX 2023: Audi, BMW की बैंड बजाने आ गई नई लग्जरी कार, मिलेगा जबरदस्त पॉवरट्रेन

Lexus RX 2023: Lexus India अपनी बेहतरीन लग्जरी गाड़ियों के लिए देश में जानी जाती है. इसके साथ ही इन गाड़ियों में काफी एडवांस्ड तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाता है. इसी बीच आपको बता दें कि कंपनी ने हालही में अपनी नई Lexus RX 2023 से पर्दा उठा दिया है. ये एक हाईब्रिड एसयूवी है जिसमें कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स और तगड़ा पॉवरट्रेन भी प्रदान कराया है. इसके साथ ही इसमें आपको बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार ऑडी (Audi) और बीएमडब्लू (BMW) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देगी.

Lexus RX 2023 Powertrain

कंपनी ने अपनी इस कार में तगड़ा पॉवरट्रेन उपलब्ध कराएगी. इसमें 2.5-लीटर इन लाइन NA इंजन दिया जाएगा. साथ ही इसे एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ कनेक्ट किया जाएगा. ये 248 बीएचप और 242 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में भी सक्षम होगा. साथ ही कंपनी के अनुसार ये कार महज 7.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी. इसमें 200 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी प्रदान कराई जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

Lexus RX 2023 Dimension

अब इस कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें 21 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे. नई लेक्सस कार 4,890 एमएम लंबी, 1,920 एमएम चौड़ी और 1,695 एमएम ऊंची है. लेक्सस ने हाइब्रिड एसयूवी के व्हीलबेस को 60 मिमी तक बढ़ा दिया है.

Lexus RX 2023 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 1.5 करोड़ रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है और इसमें कंपनी जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Lexus India की चमचमाती कार देक आपके भी उड़ा जाएंगे होश, तगड़े पॉवरट्रेन के साथ फीचर्स भी हैं तगड़े, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story