नज़र घुमाते ही फुर्र हो जाती है ये Sports Car, कीमत और खासियत बना देंगे आपको दीवाना, जानें डिटेल्स

 
नज़र घुमाते ही फुर्र हो जाती है ये Sports Car, कीमत और खासियत बना देंगे आपको दीवाना, जानें डिटेल्स

भारतीय बाजार में कई बेहतरीन Sports Car मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Lamborghini ने अपनी नई स्पोर्ट्स कार Urus Performante को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है. साथ ही इसमें आपको जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं.

Lamborghini Uurs Performante Sports Car

आपको बता दें कि Lamborghini की Urus Performante ने ग्लोबली लॉन्च के तीन महीने बाद ही भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है. भारत में इस सुपर एसयूवी को गुरुवार को ही लॉन्च किया गया है. सामान्य उरुस के मुकाबले इसमें कई बदलाव किए गए हैं, जिससे यह एसयूवी काफी बेहतर हो गई है. उरुस परफॉर्मेंते Sports Car के डिजाइन की बात करें तो इसमें कार्बन फाइबर का उपयोग किया गया है. बाहरी डिजाइन में आगे से पीछे की ओर कार्बन फाइबर का जिस तरह से उपयोग किया गया है. उससे एसयूवी को काफी एग्रेसिव लुक मिलता है.

WhatsApp Group Join Now
नज़र घुमाते ही फुर्र हो जाती है ये Sports Car, कीमत और खासियत बना देंगे आपको दीवाना, जानें डिटेल्स
Image Credit- Lamborghini

इसमें नया ब्लैक एयर इनटेक लगाया गया है जो कार के इंजन को पहले से ज्यादा अच्छे तरीके से ठंडा रखने में मदद करता है. इसके कर्ब वेट को भी 47 किलोग्राम तक कम किया गया है जिससे इसके वेट-टू-पावर रेशो में भी सुधार हुआ है. इसके पिछले स्पॉयलर पर भी कार्बन फाइबर का उपयोग किया गया है जो कंपनी की ही दूसरी सुपरकार एवेंटेडोर से प्रेरित लगता है.सुपर एसयूवी के इंटीरियर को भी काफी सिंपल रखा गया है. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर नीरो कॉसमस ब्लैक अल्कांतारा लैदर का उपयोग किया गया है.

Lamborghini Sports car Features

कंपनी ने अपनी इस कार में काफी जबरदस्त फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. इस Sports Car के सेंटर में दो बड़ी स्क्रीन दी गई हैं. जिसमें से एक स्क्रीन में कार की पूरी जानकारी और कंट्रोल्स दिए गए हैं वहीं दूसरी स्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए दी गई है. एसयूवी की लाइट्स को भी ऑटो मोड पर रखा जा सकता है.

इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा, स्टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल, की लैस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट/ स्टॉप जैसे फीचर्स के साथ ही डिजिटल एमआईडी, फ्रेम-लैस डोर, रियर एसी वेंट्स, चार यूएसबी पोर्ट्स, बेहतरीन साउंड सिस्टम, पीछे की सीट के लिए रुफ लाइट्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. उरुस परफॉर्मेंते में कंपनी की ओर से इसमें चार ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं. इनमें स्ट्राडा, स्पोर्ट, कोरसा मोड तो सामान्य उरुस में भी दिए जाते हैं लेकिन इसमें एक और खास ड्राइविंग मोड रैली को भी जोड़ा गया है.

Engine

कंपनी की इस कार में काफी दमदार इंजन भी उपलब्ध कराया गया है. उरुस परफॉर्मेंते में कंपनी की ओर से चार लीटर का ट्विन टर्बो वी8 इंजन दिया गया है. जिससे इसे 666 बीएचपी और 850 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. यह एसयूवी सामान्य उरुस के मुकाबले 16 बीएचपी ज्यादा जनरेट करती है. इसकी टॉप स्पीड भी 306 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसे जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने में सिर्फ 3.3 सेकेंड का समय लगता है. इसका ब्रेकिंग सिस्टम भी इतनी ज्यादा स्पीड को काबू में रखने के लिए डिजाइन किया गया है. 100 किलोमीटर की स्पीड पर ब्रेक लगाने के बाद इसे 32.9 मीटर में पूरी तरह रोका जा सकता है.

Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 4.22 करोड़ रुपए रखी गई है. इसके साथ ही ये कार एस्टन मार्टिन डीबीएक्स 707, पोर्श कायेन कूपे टर्बो जीटी जैसी धांसू कार्स को सीधी टक्कर देती है.

यह भी पढ़ें: इस बेहतरीन sports car में हैं गजब के एडवांस्ड फीचर्स, दमदार इंजन के साथ इतनी है कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story