Tata की इस कार को लेने के लिए लगी लंबी कतार, सितंबर से पहले नहीं मिलेगी गाड़ी, जानें डिटेल्स

 
Tata की इस कार को लेने के लिए लगी लंबी कतार, सितंबर से पहले नहीं मिलेगी गाड़ी, जानें डिटेल्स

Tata motors ने कुछ दिन पहले ही अपनी सबसे धांसू कार Tata Nexon ev max को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. इसके साथ ही अब इस बेहतरीन कार को लेने के लिए लोगों कि लंबी कतार लगना शुरु हो गया है. जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई Tata Nexon ev max को अगर आप आज बुक करते हैं तो कंपनी इसकी डिलीवरी आपको इस साल के सितंबर महीने में करेगी. इसके साथ ही आपको बता दें कि कुछ शहरों में कंपनी ने इसकी बुकिंग भी लेना अब बंद कर दिया है. इसीलिए अगर आप भी Tata Nexon ev max लेने का मूड बना रहे हैं तो सबसे पहले इस कार के सारे फीचर्स जान लें.

Tata Nexon ev max पर इतना है वेटिंग समय

आपको बता दें कि Tata motors ने इस गजब की कार को भारतीय बाजार में दो वैरियंट्स में पेश किया है. टाटा ने नई EV को 2 वेरिएंट्स ZX + और ZX + LUX में लॉन्च किया है. जो आगे चलकर चार ट्रिम्स में बंट जाते हैं. कंपनी ने नई EV को ZX + 3.3 किलोवाट-आवर चार्जर, ZX + 7.2 किलोवाट-आवर एसी फास्ट चार्जर, ZX + LUX 3.3 किलोवाट-आवर चार्जर और ZX + LUX 7.2 किलोवाट-आवर AC फास्ट चार्जर में लॉन्च किया है. लंबी रेंज के साथ नई इलेक्ट्रिक SUV अब और भी दमदार विकल्प बन गई है जिसका भारत में मुकाबला Hyundai Kona और MG ZS ev जैसी कारों से होने वाला है.

WhatsApp Group Join Now
Tata की इस कार को लेने के लिए लगी लंबी कतार, सितंबर से पहले नहीं मिलेगी गाड़ी, जानें डिटेल्स
Image Credit- Tata motors

पिछले मॉडल से तुलना करें तो टाटा नैक्सॉन EV मैक्स के साथ 30 प्रतिशत ज्यादा दमदार बैटरी दी गई है. नई इलेक्ट्रिक SUV के साथ 40.5 किलोवाट-आवर बैटरी पैक दिया गया है जो कार को लंबी रेंज देता है. नैक्सॉन EV मैक्स के साथ बड़े साइज के इस बैटरी पैक की वजह से इसके बूट स्पेस पर कोई फर्क नहीं पड़ा है और ये अब भी 350 लीटर क्षमता वाला ही बना हुआ है.

दमदार पॉवर

ई इलेक्ट्रिक SUV को अब सामान्य तौर पर 3.3 किलोवाट-आवर चार्जर और अलग से कीमत अदा करने पर 7.2 किलोवाट-आवर चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. ज्यादा दमदार एसी फास्ट चार्जर से इस EV को 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. स्टैंडर्ड नैक्सॉन EV में 136 हॉर्सपावर क्षमता के मुकाबले Tata Nexon ev max में 143 बीएचपी हॉर्सपावर क्षमता दी गई है, वहीं ये अब 250 एनएम पीक टॉर्क बनाती है. इसकी अधिकतम रफ्तार 140 किमी/घंटा है और इसके साथ इफेक्टिव ब्रेक एनर्जी रिसाइकलिंग के लिए कई मोड्स दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: 500 से ज्यादा रेंज के साथ इस दिन लॉन्च होने जा रही Kia की ये धांसू इलेक्ट्रिक कार, जानें इतनी होगी कीमत

Tags

Share this story