Mahindra Bolero Neo+: इस साल के अंत तक दस्तक देगी नई महींद्रा एसयूवी, मिलेगा दमदार पॉवरट्रेन
![Mahindra Bolero Neo+: इस साल के अंत तक दस्तक देगी नई महींद्रा एसयूवी, मिलेगा दमदार पॉवरट्रेन](https://hindi.thevocalnews.com/static/c1e/client/109282/migrated/f7d91006fbb50058ee0a239b044bc17f.jpg?width=730&height=420&resizemode=4)
Mahindra Bolero Neo+: Mahindra Auto जल्द ही अपनी एक नई एसयूवी को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है. दरअसल कंपनी अपनी नई कार Mahindra Bolero Neo+ को नए अवतार में मार्केट में उतारने जा रही है. इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इसके साथ ही इस एसयूवी को अधिकतर टियर 2 और ग्रामीण क्षेत्रों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है. साथ ही बोलेरो नियो+ में एक बड़ा केबिन और मजबूत ब्लिड क्वॉलिटी प्रदान कराई जाएगी. साथ ही इस कार को सात वेरिएंट्स में मार्केट में उतारा जा सकता है. इसमें एक 7-सीटर और एक 9-सीटर का दो सीटिंग लेआउट ऑप्शन देखने को मिल जाएगा.
Mahindra Bolero Neo+ Engine
अब इस कार के इंजन की बात करें तो कंपनी इस नई कार में 2.2-लीटर डीजल इंजन प्रदान कराएगी. ये इंजन महींद्रा स्कॉर्पियो एन के बराबर माना जाता है. इसके साथ ही ये इंजन 120 एचपी की मैक्स पॉवर पैदा करने में सक्षम होगी. साथ ही इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा.
Mahindra Bolero Neo+ Features
अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस नई कार में क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्र्मेंट कलस्टर, एयरबैग जैसे एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल जाएगा.
Mahindra Bolero Neo+ Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस आगामी कार की कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इस कार को लगभग 8 से 9 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही ये कार आपको करीब 15 से 18 किमी तक का माईलेज देने में भी सक्षम होगी.
यह भी पढ़ें: Mahindra Thar Electric इस स्वतंत्रता दिवस पर महींद्रा करेगी धमाल, पेश होगी नई थार इलेक्ट्रिक, जानें क्या होगा खास