Mahindra Cars: कंपनी ने अपनी इस गाड़ी को दिया नया लुक, सबसे खतरनाक जगह पर हुई टेस्टिंग, देखिए इस धांसू गाड़ी के नए फीचर्स
Mahindra अपनी दमदार cars के लिए देश में काफी प्रचलित है. इसी कड़ी में कंपनी अपनी पुरानी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी को एक नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इसे बिल्कुल नए अवतार में पेश करने वाली है जो ना सिर्फ दिखने में धांसू होगी बल्कि इसकी परफॉर्मेंस भी पहले से कहीं ज्यादा बेहतर होगी. दरहसल इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस नई कार को देश के सबसे खतरनाक रास्ते पर टेस्टिंग करते हुए स्पॉट किया गया है.
हिमांचल प्रदेश के स्पीति वैली पर इस बार गाड़ी कि टेस्टिंग की जा रही है. इस बार कंपनी इसे बेहद ही मजबूत और दमदार कार बनाने कि ओर अग्रसर है. Mahindra cars सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ीयों में से एक है. इसीलिए कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Mahindra Scorpio को एक नए अवतार में भारतीय बाजारों में उतार रही है.
इतने धांसू होंगे इस Mahindra Scorpio के फीचर्स
कंपनी ने इस नई Scorpio में 8 इंच का नया इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा जो एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी और एलेक्सा सपॉर्ट के साथ आती है. इसके अलावा कार में 360 डिग्री कैमरा, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक जैसे कई आधुनिक फीचर्स मौजूद होंगे. इसके साथ ही कंपनी ने इसमें बहुत ही दमदार इंजन फिट किया है. हालांकि ये गाड़ी 3 जनरेशन प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. नए मॉडल में 2.0 लीटर स्टालिन टर्बो पेट्रोल और 2.2 टर्बो पेट्रोल डीजल इंजन दिया जाएगा.
कंपनी इसकी बेहतर परफॉर्मेंस के लिए बहुत से बदलाव कर रही है. साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि ये पहले के मुकाबले ज्यादा स्टाइलिश व ज्यादा मजबूत साबित होगी. हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत और लॉन्चिंग डेट कि आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की है. लेकिन जल्द ही कंपनी इन सभी विषयों से पर्दा उठा सकती है.