Mahindra Electric Bike: मात्र 60 किलो की ये पावरफुल बाइक का लुक देख हो जाएंगे फैन, रेंज और फीचर्स में किसी से कम नहीं!

 
Mahindra Electric Bike: मात्र 60 किलो की ये पावरफुल बाइक का लुक देख हो जाएंगे फैन, रेंज और फीचर्स में किसी से कम नहीं!

Pininfarina Eysing PF40 Electric Bike: आजकल टू-व्हीलर बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में कंपनियां अपने वाहनों को सबसे अलग बनाने में लगी हैं। ऐसा की कुछ कर दिखाया है महिंद्रा की स्वामित्व वाली कंपनी पिनिनफरीना ने, जिसने हाल ही में एक रेट्रो लुक वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है.

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का नाम पिनिनफरीना इजिंग पीएफ40 (Pininfarina Eysing PF40) रखा है। यह बाइक अभी केवल यूरोप के बाजार में बेची जाएगी। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में क्या खास है.

पिनिनफरीना की इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को एक मोपेड जैसा डिजाइन दिया गया है। इस बाइक में बड़े पहिये लगाए गए हैं। इस बाइक को डिजाइन करने में काफी कम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। बाइक के ऊपर फ्यूल टैंक जैसा आकार दिया गया है और नीचे बैटरी लगाई गई है.

WhatsApp Group Join Now

महज 60 किलोग्राम है वजन

वजन को कम रखने के लिए बीच की जगह खाली रखी गई है। इससे बाइक की बैटरी को ठंडा रखने के लिए अच्छी वेंटिलेशन भी मिलती है। इस मोटरसाइकिल में काफी कम फ्रेम के यूज के चलते इसका वजन केवल 60Kg है जो कि बैटरी के साथ है.

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 45 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है। यूरोप में इस रफ्तार की बाइक के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है.

Pininfarina Eysing PF40 Electric Bike: बैटरी पैक

पिनिनफरीना की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 1.72 kWh के बैटरी पैक के साथ आती है। इसमें 2 किलोवॉट क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। फुल चार्ज पर यह बाइक 100 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देने में सक्षम है.

इसकी बैटरी को रेगुलर चार्जर से पूरी तरह चार्ज होने में 8 घंटे का समय लगता है, जबकि फास्ट चार्जर की मदद से इसे केवल 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। यह बाइक सिंगल राइडर के लिए है और अधिकतम 110 किलोग्राम का भार उठा सकती है.

Pininfarina Eysing PF40 Electric Bike: कितनी है कीमत

पिनिनफरीना इजिंग पीएफ40 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत 7,070 यूरो से शुरू होती है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13,780 यूरो तक जाती है। यानी कि भारतीय मार्केट में इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12 लाख रुपये होगी.

इसे भी पढ़े: Best Electric Scooters: फुल चार्ज में ये पावरफुल स्कूटर्स 3 बार दौड़ेगी दिल्ली से गुरुग्राम, रेंज जानकर हो जाएंगे फैन

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story