Mahindra की ये इलेक्ट्रिक एसयूवी जल्द देंगी मार्केट में दस्तक, लुक होगा बेहद स्टाइलिश

 
Mahindra की ये इलेक्ट्रिक एसयूवी जल्द देंगी मार्केट में दस्तक, लुक होगा बेहद स्टाइलिश

Mahindra की कई शानदार चार पहियां गाड़ियां भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं जिन्हें देश की जनता खूब लाइक भी करती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट को और विस्तार दे रही है. जिसके परिणामस्वरूप कंपनी अब दो और नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि इन गाड़ियों में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. कंपनी ई9 और बीई05 को मार्केट में उतारने का प्लान बना रही है.

Mahindra Electric Car XUV e9

आपको बता दें कि XUV.e9 दिखने में किसी भी मौजूदा मॉडल जैसी नहीं है. इसे कूप जैसा डिजाइन दिया गया है. XUV.e9 की लंबाई 4,790mm, चौड़ाई 1,905mm और ऊंचाई 1,690mm है. जबकि एसयूवी का व्हीलबेस 2,775mm होगा. यह एक 5-सीटर मॉडल होगा. इसमें एलईडी लाइटिंग, बम्पर-माउंटेड हेडलैम्प और क्लोज-ऑफ फ्रंट ग्रिल दी गई है. इसके चारों ओर ग्लॉस-ब्लैक क्लैडिंग भी है.

WhatsApp Group Join Now

Mahindra XUV BE.05

अब आपको बता दें कि कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार XUV BE.05 की लंबाई 4,370mm, चौड़ाई 1,900mm और ऊंचाई 1,635mm रहने वाली है. XUV BE.05 कॉन्सेप्ट SUV के केबिन को शोकेस किया गया है. इसमें इंफोटेनमेंट और ड्राइव स्टैटिस्टिक्स दोनों के लिए एक बड़ी कनेक्टेड डिस्प्ले स्क्रीन यूनिट, स्टीयरिंग व्हील पर डिजिटल स्पीड डिस्प्ले, एक आलीशान फैब्रिक-लेड डैशबोर्ड और एक कर्व्ड सेंटर कंसोल है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इन गाड़ियों की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं प्रदान करी है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो महिंद्रा की आने वाली ये धांसू गाड़ियां आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. साथ ही इनका लुक भी काफी स्टाइलिश हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Mahindra Thar 2023 Maruti Suzuki Jimny को धूल चटाने आ रही नई थार, तगड़ा होगा पॉवरट्रेन

Tags

Share this story