Mahindra ला रही है XUV700 का नया वेरिएंट, वेटिंग पीरियड होगा बेहद कम, जानिए इसके शानदार फीचर्स

 
Mahindra ला रही है XUV700 का नया वेरिएंट, वेटिंग पीरियड होगा बेहद कम, जानिए इसके शानदार फीचर्स

देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra जल्द ही अपनी मोस्ट पॉपुलर XUV700 का नया वेरिएंट AX7 Smart लेकर आने वाली है हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाला नया वेरिएंट एसयूवी के टॉप वेरिएंट AX7 से सस्ता होगा. माना जा रहा है कि कीमत कम होने के कारण आने वाले नए वेरिएंट में फीचर्स भी कम देखने को मिलेंगे. आने वाले नए AX7 Smart वेरिएंट में ADAS, हिल डिसेंट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे.

Mahindra XUV700 के नए वेरिएंट AX7 Smart की बात करें तो इसमें ऑल एलईडी लाइटिंग, बूस्टर हेडलैंप, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs, स्मार्ट डोर हैंडल और 18-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे. इस वेरिएंट के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कार प्ले, क्रूज कंट्रोल, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिलेगा. सेफ्टी के लिए इस एसयूवी में ABS, EBD, 360 डिग्री कैमरा, Isofix सीट माउंट और 6 एयरबैग दिए जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

इंजन की बात करें तो XUV700 दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है जिसमें एक 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 197bhp का पावर और 380Nm का टॉर्क जनरेट करता है वहीं दूसरा 2.2-लीटर डीजल इंजन है जो 182bhp की पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है.

कंपनी इस बार XUV700 के टॉप वेरिएंट का वेटिंग पीरियड कम करने के लिए आने वाले नए वेरिएंट में ADAS फीचर नहीं देगी. क्योंकि इसमें बहुत सारे सेमीकंडक्टर चिप की जरूरत होती है. बता दें कि फिलहाल XUV700 पर 8 से 10 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है.

यह भी पढें: November 2021 Sales: TATA की बिक्री बढी, वहीं Hyundai और Honda की सेल्स में भारी गिरावट

Tags

Share this story