Mahindra की इस धाकड़ बाइक ने Royal Enfield की बजा दी बैंड! देखें इसके दमदार इंजन और फीचर्स

 
Mahindra की इस धाकड़ बाइक ने Royal Enfield की बजा दी बैंड! देखें इसके दमदार इंजन और फीचर्स

Jawa 42 Tawang Edition: जावा बाइक्स ने जावा 42 तवांग एडिशन बाइक को लॉन्च किया है। यह बाइक खास तौर पर अरुणाचल प्रदेश और उसे आस-पास के राज्यों के ग्राहकों के लिए लाई गई है। कंपनी ने इस बाइक को आज तोरग्या महोत्सव के विशेष अवसर पर लॉन्च किया। तवांग एडिशन की बाइक केवल 100 यूनिट तक ही सीमित होगी। तोरग्या के अवसर पर आज कंपनी ने अरुणाचल प्रदेश में कुछ विशेष ग्राहकों को इस बाइक की चाबी सौंपी.

जावा 42 तवांग एडिशन: डिजाइन

बता दें कि जावा 42 तवांग एडिशन बाइक का डिजाइन जावा 42 स्पोर्ट्स लाइन से प्रेरित है। कंपनी ने तवांग एडिशन बाइक में कुछ विशेष कलाकारी की है जो कि अरुणाचल की संस्कृति को दर्शाता है। इस बाइक में ब्लैक पेंट के साथ सफेद रंग में स्ट्रिप दिए गए हैं जिससे बाइक काफी शानदार दिख रही है। बाइक के फ्यूल टैंक, फेंडर और साइड पैनल पर तवांग एडिशन का लोगो दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक पर 'विंड हॉर्स' का लोगो दिया है जो समृद्धि और सौभाग्य को दर्शाता है.

WhatsApp Group Join Now

जावा 42 तवांग एडिशन: इंजन

जावा 42 तवांग एडिशन में स्टैंडर्ड जावा 42 का 293 सीसी लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो जो 27.33 बीएचपी की मैक्सिमम पॉवर 26.84 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

जावा 42 तवांग एडिशन: फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो, इस बाइक में पूरी लाइटिंग हैलोजन में दी गई है. बाइक में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे डुअल स्प्रिंग लोडेड सस्पेंशन दिया गया है. इस बाइक में स्टैंडर्ड जावा की तरह ट्विन बैरल एग्जॉस्ट मिलता है. इस बाइक में ट्विन डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एबीएस भी दिया गया है. बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमें स्पीडोमीटर, आरपीएम, फ्यूल और माइलेज इंडिकेटर मिलता है.

इसे भी पढ़े: Bikes Sales: केवल 5 हजार में घर ले जाए Hero की ये बेहतरीन बाइक, माइलेज में है सबसे आगे, देश की दूसरी बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल

Tags

Share this story