Mahindra Scorpion-N लेने की सोच रहे है तो रुकिए! बेस मॉडल नहीं है किसी से कम, जानें सारे वेरिएंट के फीचर्स और कीमत
भरता में महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन एसयूवी पेश होने के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है. इस महिन्द्रा की एसयूवी को आधे घंटे में ही 1 लाख बुकिंग मिल गई थी. हाल ही में इसकी Global NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग आई है. इस गाड़ी को सेफ्टी में 5 स्टार मिले हैं. ऐसे में अगर आप इस एसयूवी को खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के बेस मॉडल से लेकर टॉप मॉडल तक के फीचर्स को बताने वाले है. सभी वेरिएंट को देख कर करिए डिसाइड.
Scorpio N में 3 इंजन विकल्प मिलता है. पहला इंजन 2.2 लीटर डीजल है, दूसरा 2.2 लीटर डीजल इंजन है और तीसा विकल्प 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का है. देखा जाए तो इसका बेस मॉडल भी फीचर्स के मामले में कम नहीं है. एसयूवी की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होकर 23.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह कुल पांच वेरिएंट- Z2, Z4, Z6, Z8, और Z8L में आती है.
Z2 Petrol वेरिएंट: फीचर्स
टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, स्टीयरिंग कंट्रोल, दूसरी पंक्ति में एसी वेंट, एलईडी टेललैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर, पेंटालिंक सस्पेंशन
Z4 Petrol वेरिएंट: फीचर्स
Z2 पेट्रोल के फीचर्स के अलावा 20.32 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, Android Auto और Apple CarPlay का सपोर्ट, क्रूज़ कंट्रोल, दूसरी पंक्ति में AC मॉड्यूल, फुल फैब्रिक अपहोल्स्ट्री
Z6 Diesel वेरिएंट: फीचर्स
Z4 पेट्रोल के फीचर्स के अलावा सनरूफ, बिल्ट-इन अमेजन Alexa के साथ AdrenoX, नेविगेशन के साथ 20.32 सेमी इंफोटेनमेंट, 17.78 सेमी ड्राइवर डिस्प्ले,
Z8 Petrol वेरिएंट: फीचर्स
Z6 डीजल के फीचर्स के अलावा रिच कॉफी ब्लैक लेदरेट इंटीरियर, पुश बटन स्टार्ट, 6 एयरबैग, डबल बैरल एलईडी हेडलैंप
Z8L Petrol वेरिएंट: फीचर्स
Z8 पेट्रोल के फीचर्स के अलावा पावर सीट्स (ड्राइवर साइड), सोनी का 12 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, फ्रंट कैमरा, ड्राइवर की नींद पता लगाने वाला फीचर.
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट