Mahindra Scorpio N: सनरूफ कंट्रोवर्सी में महिंद्रा ने दिया मजेदार जवाब, देखते ही आ जाएगा मजा
Mahindra Scorpio N: Mahindra Auto की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी ने हालही में मार्केट में लॉन्च किया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Scorpio N कंपनी की सबसे बेहतरीन कार मानी जाती है. लेकिन हालही में एक यूट्यूबर ने इसको झरने के नीचे लाया था जिसमें दिखाई दे रहा है कि कार का सनरूफ लीक होने के कारण पानी केबिन में आ जाता है. जिसपर अब महिंद्रा ने मजेदार तरीके से जवाब दिया है.
Mahindra Scorpio N
आपको बता दें कि दरअसल कुछ दिनों पहले एक यूट्यूबर ने एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें वह अपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को उत्साह में रास्ते में एक झरने के नीचे ले जाता है. जिसमें सनरूफ के जरिए केबिन लाइट पैनल से ढेर सारा पानी कार के केबिन में अंदर आता हुआ दिख रहा है. हालांकि पानी के रिसाव का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. विशेषज्ञों ने इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. इसके बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन अनुमान के मुताबिक इससे इस कार की वारंटी खत्म हो सकती है.
महिंद्रा ने इस पूरे मामले को अपने हाथों में लेते हुए उसी 'स्टंट' को फिर से दोहराते हुए समाप्त किया. कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक विडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि, "इस वीडियो पेशेवर के मार्गदर्शन में बनाया गया है, और दर्शकों से इसकी नकल करने या फिर से बनाने का प्रयास न करने की सलाह दी जाती है".
Mahindra Scorpio N Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस शानदार कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 12.74 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 24.05 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Mahindra Scorpio N 20 लाख की कार पर फिर गया पानी, लीक हुई सनरूफ, जानें डिटेल्स