अब होगी तगड़ी कमाई, Mahindra ने अपने मिनी ट्रक को दिया सीएनजी ऑप्शन, मिलेगा जबरदस्त माईलेज, जानें कीमत

 
अब होगी तगड़ी कमाई, Mahindra ने अपने मिनी ट्रक को दिया सीएनजी ऑप्शन, मिलेगा जबरदस्त माईलेज, जानें कीमत

Mahindra Supro CNG: Mahindra Auto ने हालही में अपना एक शानदार मिनी ट्रक सुपरो को सीएनजी (Supro CNG) ऑप्शन के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि पहले भी इस मिनी ट्रक को देश में काफी पसंद किया जाता था. अब सीएनजी के आने के बाद इस ट्रक की देश में काफी ज्यादा डिमांड देखने को मिल सकती है. साथ ही इस मिनी ट्रक के साथ लोग अब तगड़ी कमाई भी कर सकते हैं क्योंकि पैट्रोल और डीजल के मुकाबले सीएनजी सस्ता होता है और इसमें आपको जबरदस्त माईलेज भी मिलता है.

Mahindra Supro CNG Engine

आपको बता दें कि इस मिनी ट्रक में आप एक बार में 5 लीटर पेट्रोल और 75 लीटर तक सीएनजी डलवा सकते हैं. इसमें दो सीएनजी सिलेंडर लगाए गए हैं. वहीं इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन को भी काफी जबरदस्त रखा गया है. महिंद्रा की तरफ से लांच हुई नई Supro CNG Duo में 909 सीसी का इंजन दिया गया है. ये इंजन 26.8 बीएचपी का पावर और 60 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसमें 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया गया है. इस ट्रक सीएनजी के साथ यह 23 किलोमीटर का माइलेज देती है. इसमें आपको दो सीएनजी सिलेंडर मिलते हैं, जिसमें पहला 40 लीटर और दूसरा 35 लीटर का है.

WhatsApp Group Join Now

Mahindra Supro CNG Features

इस गाड़ी में कंपनी ने 12 इंच का स्टील व्हील और सॉलिड टायर्स दिया हुआ है. इसे खराब रास्तों पर भी आसानी से चलाया जा सकता है. इसमें आपको 158 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. सुरक्षा के लिए इसके अंदर फायर एक्सटिंग्विशर दिया गया है. इस नई महिंद्रा सीएनजी मिनी ट्रक में कंपनी ने CNG Leak Detection फीचर भी देती है.

Mahindra Supro CNG Price

आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इस शानदार मिनी ट्रक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 6.32 लाख रुपए रखी है. इसीलिए अगर आप भी कोई शानदार मिनी ट्रक खरीद अपना व्यापार चलाना चाहते हैं तो महींद्रा का ये शानदार मिनी ट्रक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Mahindra Thar की खरीद पर होगी 60 हजार रुपए की बचत, कंपनी ने दी रही दिल जीतने वाला ऑफर, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story