Mahindra SUV Offer: लूट मच गई! एक लाख रूपए कम में मिल रही बड़ी गाड़ी, बम्पर छूट का जानें कैसे उठाएं फायदा

 
Mahindra SUV Offer: लूट मच गई! एक लाख रूपए कम में मिल रही बड़ी गाड़ी, बम्पर छूट का जानें कैसे उठाएं फायदा

Mahindra SUV Offer: अगर आप बड़ी गाड़ी लेने के लिए सोच रहे हैं तो जल्दी करें. दिसंबर के महीने में आप बड़ी गाड़ी सस्ते दाम में खरीद सकते हैं. साल के अंत में जितनी भी पुरानी गाड़ियां होती हैं उन पर बढ़िया डिस्काउंट मिलता है. इस ऑफर का आप भी फायदा उठा सकते हैं.

इस महीने महिंद्रा की XUV300, Marazzo, Bolero और Bolero Neo जैसी गाड़ियों को 1 लाख रुपये तक के डिस्काउंट पर लिया जा सकता है. ज्यादातर कंपनियां अपना पुराना स्टॉक खाली करना चाहती हैं जिससे वो नए साल में नया स्टॉक ला सकें. इस बात का आप फायदा उठाते हुए काफी सस्ते में बड़ी गाड़ी खरीद सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Mahindra SUV Offer में कितनी मिलेगी छूट

इस महीने महिंद्रा की XUV300, Marazzo, Bolero और Bolero Neo जैसी गाड़ियों को 1 लाख रुपये तक के डिस्काउंट पर लिया जा सकता है. मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स डिस्काउंट का ऐलान पहले ही कर चुकी हैं. इसके अलावा, दिसंबर में आप महिंद्रा की एसयूवी को भी बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं.

इस महीने XUV300 पर कुल 1 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. महिंद्रा XUV300 कंपनी की एक कॉम्पैक्ट SUV है. यह डिस्काउंट इस एसयूवी के टॉप-स्पेक W8(O) वेरिएंट पर है. इसके अलावा, एंट्री-लेवल W4 वेरिएंट पर 53,000 रुपये, जबकि मिड-स्पेक W6 और W8 वेरिएंट पर क्रमशः 80,000 रुपये और 90,000 रुपये की कुल छूट मिल रही है.

महिंद्रा बोलेरो पर भी 95 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. सबसे ज्यादा छूट गाड़ी के टॉप मॉडल B8 (O) पर है. जबकि इस एसयूवी के B2 वेरिएंट पर 33 हजार रुपये, B4 वेरिएंट पर 70 हजार रुपये और B6 वेरिएंट पर 75 हजार रुपये तक की छूट दी जाएगी.

Mahindra SUV Offer: लूट मच गई! एक लाख रूपए कम में मिल रही बड़ी गाड़ी, बम्पर छूट का जानें कैसे उठाएं फायदा
mahindra

Marazzo और Bolero Neo की है अच्छी बिक्री

यह कंपनी की एक दमदार एमपीवी कार है, जिसपर दिसंबर महीने में 60 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. Marazzo MPV पर कुल तीन ट्रिम्स में उपलब्ध है और केवल एक डीजल इंजन के साथ आती है. महिंद्रा की इस एसयूवी पर कुल 95 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. यह छूट इस गाड़ी के N10, और N10 (O) वेरिएंट पर है. जबकि गाड़ी के N4 वेरिएंट पर 68 हजार रुपये और N8 वेरिएंट पर 70 हजार रुपये की छूट दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Boot Space Cars: पिकनिक का सामान रखने की सता रही है टेंशन? इन 5 बेहतरीन कारों में मिलेगा बड़ा स्पेस, देखें ये लिस्ट

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story