देश में इस SUV को मिला सबसे ज्यादा सेफ्टी रेटिंग, लुक और फीचर्स में भी है सबसे आगे, अभी देखें डिटेल्स

 
देश में इस SUV को मिला सबसे ज्यादा सेफ्टी रेटिंग, लुक और फीचर्स में भी है सबसे आगे, अभी देखें डिटेल्स

भारतीय बाजार में कई SUV कार मौजूद हैं. लेकिन क्या सभी कार आपके लिए सुरक्षित हैं. क्या आपका परिवार इस कार में सुरक्षित रहेगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि हालही में NCAP Global ने कई गाड़ियों कि सेफ्टी रेटिंग जारी की है. इसमें पता चला की Mahindra की इस SUV कार को सबसे ज्यादा सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुआ है. जी हां आपको बता दें कि Mahindra XUV 700 को हालही में हुए क्रैश टैस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिले हैं. जिसका मतलब ये है कि ये धांसू कार सबसे ज्यादा सुरक्षित है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बहुत ही धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.

Mahindra की ये SUV है सबसे सुरक्षित

आपको बता दें कि ऑटोमेकर Mahindra & Mahindra ने घोषणा की है कि उसकी XUV700 SUV को भारत में सबसे सुरक्षित कार होने के लिए Global NCAP सेफर च्वाइस अवॉर्ड मिला है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने बयान में कहा कि Mahindra XUV700 को ग्लोबल एनसीएपी में टेस्ट की गई सभी कारों में सबसे ज्यादा संयुक्त यात्री सुरक्षा रेटिंग दी गई है. आगे कहा गया है कि XUV700 को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए फाइव स्टार ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए फोर-स्टार रेटिंग मिली है. बता दें कि Mahindra ने यह अवार्ड दो बार जीता है. इससे पहले Mahindra XUV300 कंपनी का पहला वाहन था, जिसे 2020 में इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था और अब XUV700 को यह अवार्ड दिया गया है. 

WhatsApp Group Join Now
देश में इस SUV को मिला सबसे ज्यादा सेफ्टी रेटिंग, लुक और फीचर्स में भी है सबसे आगे, अभी देखें डिटेल्स
Image Credit- Mahindra

महिंद्रा XUV700 के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी पुष्टि की गई है. ट्वीट में लिखा है जब आप सुरक्षा को पहले रखते हैं, तो सुरक्षा भी आपको सबसे पहले रखती है. Mahindra XUV300 के बाद दूसरी बार हमारी जीत इसका प्रमाण है. हमें सेफर च्वाइस 2022 के रूप में पहचान देने के लिए ग्लोबल एनसीएपी का धन्यवाद. 

बता दें कि XUV700 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स से लैस है. जिसमें आगे की टक्कर की चेतावनी, कैमरा और रडार का उपयोग कर ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेक, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और स्मार्ट पायलट असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: अब ये Bike चलेगी बिना पैट्रोल के, बहुत जल्द होने जा रही मार्केट में लॉन्च, अभी जानें कीमत होगी बेहद कम

Tags

Share this story