Mahindra Thar 2023: Maruti Suzuki Jimny को धूल चटाने आ रही नई थार, तगड़ा होगा पॉवरट्रेन
Mahindra Thar 2023: Mahindra Auto की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें देश के लोग खूब पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि महिंद्रा जल्द ही अपनी 5 Door Thar को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं इस कार में कंपनी आपको शानदार फीचर्स भी प्रदान करा सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये कार मारुति सुजुकी जिमनी (Maruti Suzuki Jimny) को सीधी टक्कर दे सकती है.
Mahindra Thar 2023
आपको बता दें कि नया मॉडल लंबे व्हीलबेस के साथ आएगा और केबिन में भी ज्यादा स्पेस मिलेगी. यह मौजूदा 3-डोर मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रैक्टिकल होगी. 5-डोर महिंद्रा थार में मेटल या प्लास्टिक वाला हार्ड टॉप मिल सकता है और सॉफ्ट टॉप का ऑप्शन हटाया जा सकता है. इसमें चंकीयर स्पोक के साथ अलॉय व्हील्स मिलेंगे, नए तरह के स्लीक साइड स्टेप्स भी मिल सकते हैं. लॉन्च होने पर यह पूरी तरह से मारुति जिम्नी को टक्कर देगी.
महिंद्रा थार 5-डोर वर्जन में मौजूदा पावरट्रेन ऑप्शन ही मिल सकते हैं. जो बीएस-6 फेज-2 के अनुरूप होंगे. हालांकि, इसके पावरट्रेन ऑप्शन्स को लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है. बता दें कि महिंद्रा ने हाल ही में थार का आरडब्ल्यूडी वर्जन भी लॉन्च किया था, जिसे इसके 5-डोर वर्जन में भी जारी रखा जा सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. इसके साथ ही इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.
यह भी पढ़ें: Mahindra Scorpio बेहद सस्ती कीमत में मिल रही ये धाकड़ कार, खरीदने पर होगी जबरदस्त बचत, जानें डिटेल्स