Mahindra Thar Electric: इस स्वतंत्रता दिवस पर महींद्रा करेगी धमाल, पेश होगी नई थार इलेक्ट्रिक, जानें क्या होगा खास
Mahindra Thar Electric: Mahindra इसी महीने 15 अगस्त 2023 को अपनी एक नई इलेक्ट्रिक ऑफरोड एसयूवी को पेश करने जा रही है. आपको बता दें कि इस साल महिंद्रा का ग्लोबल इवेंट का आयोजन होने वाला है. यह इवेंट 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जाएगा. इस इवेंट में यात्री वाहनों के साथ-साथ कुछ कमर्शियल वाहनों को भी प्रदर्शित किया जा सकता है. इसके पहले कंपनी ने अपनी नई स्कॉर्पियो एन (Scorpio N Pickup) पिकअप को पेश किया था. अब जानकारी के मुताबिक माना जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में महींद्रा थार का इलेक्ट्रिक अवतार शोकेस कर सकती है.
Mahindra Thar Electric
आपको बता दें कि थार ईवी कॉन्सेप्ट में कई एडवांस फीचर्स प्रदान कराए जाएंगे. इसके साथ ही इस कार को 360 डिग्री पर आसानी से मोड़ा जा सकता है. साथ ही इसमें क्वाड-मोटर सेटअप देखने को मिलेगा जो आपको बेहतरीन ड्राइव एक्सपीरियंस प्रदान करने में सक्षम होगा.
जानकारी के अनुसार महिंद्रा थार ईवी को लैडर-फ्रेम ईवी पर तैयार किया जाएगा जो कि कंपनी का एक नया प्लेटफॉर्म माना जा रहा है. इसके साथ ही महिंद्रा थार ईवी और स्कॉर्पियो एन पिकअप को 2025 में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है.
Mahindra Thar Electric Range
फिलहाल कंपनी ने इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं उपलब्ध कराई है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी की आगामी थार इलेक्ट्रिक में करीब 250 किमी तक की रेंज प्रदान कराई जा सकती है. साथ ही इसे डुअल बैटरी पैक के साथ उतारा जाएगा जिससे यह कार पहाड़ों पर भी आसानी से चढ़ने में सक्षम होगी.
Mahindra Thar Electric Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इस कार को लगभग 15 से 18 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.
यह भी पढ़ें: Tata Punch CNG टाटा की इस सीएनजी कार की बुकिंग शुरू, जल्द होगी लॉन्च, जानें क्या होगा खास