Mahindra Thar आ रही अपने एक धांसू अवतार में, इस लुक में देख आप भी इसके दीवाने हो जाएंगे, फीचर्स भी होंगे बेहद जबरदस्त, अभी जानें डिटेल्स

 
Mahindra Thar आ रही अपने एक धांसू अवतार में, इस लुक में देख आप भी इसके दीवाने हो जाएंगे, फीचर्स भी होंगे बेहद जबरदस्त, अभी जानें डिटेल्स

Mahindra Thar देश में सबसे बेहतरीन गाड़ियों में से एक मानी जाती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि देश के युवाओं को ये कार काफी ज्यादा पसंद आती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Mahindra Thar को तो लोग पहले से ही काफी पसंद करते हैं. लेकिन कंपनी अब इसका एक और नया अवतार मार्केट में पेश करने जा रही है. आपको बता दें कि महींद्रा थार को अब 5 डोर को रुप में भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है. इसके साथ ही अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस कार के आने से Maruti Suzuki Jimny और Force Gurkha को कड़ी टक्कर मिल सकती है. साथ ही कंपनी अपनी इस धाकड़ कार में बेहद ही जानदार फीचर्स भी उपलब्ध करा सकती है.

ऐसी होगी नई Mahindra Thar

आपको बता दें कि इसके अगले साल किसी समय बिक्री पर जाने की उम्मीद है और यह कार आगामी 5 डोर फोर्स गोरखा और लंबे समय से अनुमानित Maruti Suzuki Jimny को अपने 5 डोर वर्जन से टक्कर देगी.

Mahindra Thar आ रही अपने एक धांसू अवतार में, इस लुक में देख आप भी इसके दीवाने हो जाएंगे, फीचर्स भी होंगे बेहद जबरदस्त, अभी जानें डिटेल्स
Image Credit- Mahindra

आर वेलुसामी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, हेड-ऑटोमोटिव प्रोडक्ट डेवलपमेंट, M&M ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि मॉडल को लंबाई के आधार पर ट्विक किया जाएगा और यह उसी लैडर फ्रेम चेसिस पर बैठेगा जैसा कि हाल ही में लॉन्च किया गया और स्कॉर्पियो एन. जैसे बॉडी-ऑन-फ्रेम का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे इसे बेहतर ऑफरोड परफॉर्मेंस से लैस किया जा सके.

WhatsApp Group Join Now

स्कॉर्पियो एन में बेहतर हाई-स्पीड स्टेबिलिटी और ओवरऑल हैंडलिंग के लिए प्लेटफॉर्म को इम्प्रोवाइज किया गया है. बढ़ी हुई लंबाई और चौड़े ट्रैक के अलावा, थार के आर्किटेक्चर की तुलना में महत्वपूर्ण अंतर स्कॉर्पियो एन के चेसिस के 81 प्रतिशत के रूप में समग्र कठोरता में सुधार है. इसे हाइ एंड स्टील से बनाया गया है. 5 डोर वाली Mahindra Thar में इंटीरियर स्पेस पहले से ज्यादा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Hero की इस शानदार बाइक को महज 17 हजार में करें अपने नाम, माईलेज जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश, अभी जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story