Mahindra Thar: अब सस्ती नहीं रही थार, कंपनी ने बढा दिए इतने रुपए, जानें नई कीमत
Mahindra Thar: Mahindra Auto की कई धांसू गाड़ियां भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं जिन्हें देश की जनता खूब लाइक करती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार ऑफरोड कार के बारे में जिसे देश के युवा काफी पसंद करते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Mahindra Thar कंपनी की सबसे बेहतरीन गाड़ियों में से एक मानी जाती है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस शानदार कार की कीमतों में इजाफा कर दिया है.
Mahindra Thar
आपको बता दें कि कंपनी की ओर से इस कार की कीमत में 50 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है. बढ़ोतरी से पहले इसकी कीमत 10.99 लाख रुपए एक्स शोरुम थीं लेकिन अब इसकी नई कीमत 11.49 लाख रुपए हो गई है. हालांकि अभी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी कीमत 10.99 लाख रुपए ही दिखाई दे रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इस कार के रियर व्हील ड्राइव वर्जन को 9.99 लाख रुपए की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया था.
यह कीमत इंट्रोडक्ट्री कीमत थी जिसे पहली 10 हजार एसयूवी के लिए रखा गया था. लेकिन कंपनी को इस वैरिएंट के लिए बंपर बुकिंग्स मिलीं और 10 हजार यूनिट्स के बाद कीमतों को बढ़ा दिया गया है.रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इस कार के रियर व्हील ड्राइव वर्जन को 9.99 लाख रुपए की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया था. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो महिंद्रा की ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. हालांकि अब इस कार को खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
यह भी पढ़ें: Mahindra Scorpio को मात्र 8 लाख रुपए में करें अपने नाम, ऐसा शानदार ऑफर दोबारा नहीं मिलेगा