Mahindra Upcoming Cars: जल्द दस्तक देंगी महिंद्रा की नई गाड़ियां, बेहद धांसू होगा लुक, जानें डिटेल्स
Mahindra Upcoming Cars: Mahindra Auto की कई शानदार गाड़ियां भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें देश के लोग खूब पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी जल्द ही अपनी नई गाड़ियां भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही हैं. इसके साथ ही इन गाड़ियों में आपको शानदार फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इनमें बेहद तगड़ा पॉवरट्रेन भी देखने को मिल सकता है. इस लिस्ट में नई Bolero से लेकर न्यू जनरेशन XUV500 भी शामिल है.
Mahindra Upcoming Cars
आपको बता दें कि महिंद्रा पॉपुलर ऑफ-रोड एसयूवी थार के LWB वर्जन की टेस्टिंग कर रही है. इसमें 5 दरवाजें दिए जाने की संभावना है. इस साल के फेस्टिव सीजन में महिंद्रा थार के नए मॉडल को लॉन्च किया जा सकता है. थार 5 डोर हार्ड टॉप वेरिएंट हो सकता है, जिसमें रिमूवेबल पैनल मिलने की उम्मीद है. फिक्स्ड रूफ मॉडल में सिंगल-पेन सनरूफ मिल सकती है.
Next-Gen Mahindra Bolero
इसके साथ ही कंपनी बोलेरो के नेक्स्ट जनरेशन वर्जन पर काम कर रही है. महिंद्रा की बेस्ट सेलिंग एसयूवी को 2024 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है. इसके थार और Mahindra Scorpio N की तरह न्यू लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस पर डेवलप किए जाने की संभावना है.
Mahindra XUV500
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा ने XUV500 को रिप्लेस करते हुए XUV700 को मार्केट में उतारा है. हालांकि, कंपनी XUV500 को एक बार फिर से मैदान में ला सकती है. हालांकि, अपकमिंग एसयूवी साइज और सेगमेंट के लिहाज से XUV700 से कमतर होगी. साथ ही इन गाड़ियों का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.
यह भी पढ़ें: Mahindra Cars Discount महिंद्रा की इन शानदार गाड़ियों पर बंपर ऑफर, आज ही खरीद कर बचाएं हजारों रुपए